Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityStateUP Newsजुर्म

Attack On Couple While Sleeping with sharp weapon in UP’s Azamgarh: यूपी- सोते वक्त दंपती पर धारदार हथियार से हमला, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल।

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगतपुरवा अमिलो गांव मे छत पर सो रहे दंपती पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में पति की जहां मौके पर मौत हो गई, तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगतपुरवा अमिलो गांव निवासी दिनेश राम (32) मंगलवार की रात अपनी पत्नी बीना (28) के साथ छत पर सो रहा था। देर रात लगभग एक बजे अज्ञात बदमाश छत पर चढ़ आए और धारदार हथियार से गला रेत कर दिनेश की हत्या कर दी।

इसके साथ ही पत्नी बीना पर भी चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीना की चीख पर परिवार के लोग जब तक छत पर पहुंचते तब तक हमलावर वहां से फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया।

वहीं मृतक दिनेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार की तरफ से पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। महकमा जांच पड़ताल में जुटा हुआ है।

Admin
the authorAdmin