अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले मे कोतवाली क्षेत्र के गांव दीपपुर मे खूंखार आवारा कुत्तों के हमले में किसान के इकलौते पुत्र की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। खूंखार कुत्तों के लगातार दूसरे दिन हमला करके किशोर की जान लेने के बाद वन विभाग की टीम और पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पिछले कुछ घंटों के भीतर कुत्तों के हमले में यह दूसरी मौत है।
जानकारी के मुताबिक़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दीपपुर निवासी खड़ग सिंह चौहान का 13 वर्षीय पुत्र कनिष्क गुरुवार सुबह खेत पर नलकूप चलाने जा रहा था। रास्ते में कनिष्क पर एक दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। कुत्तों के हमले में कनिष्क बुरी तरह से लहूलुहान हो गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। गांव निवासी रिंकू की पत्नी विमला ने खेत में कनिष्क के लहूलुहान शव को पड़े देखा तो उसने शोर मचा दिया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। किसी तरह कुत्तों को भगाया।
सूचना पर वन विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गए। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कनिष्क इकलौता पुत्र था। वह गांव के स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ रहा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कुत्तों के हमले से गांव में दहशत फैली हुई है। गौरतलब है कि इसके पहले बुधवार शाम नजदीकी गांव रामपुर भूड़ निवासी 12 वर्षीय शरद की भी आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई थी।