आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओलमापुर मोहल्ले में रिश्तेदार के घर आया युवक शनिवार की सुबह चारपाई पर ही मृत पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजन अवैध संबंधों के चलते मारपीट कर हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने रिश्तेदारी के एक युवक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल गांव निवासी धनंजय (25) पुत्र पलटन शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे अपने एक रिश्तेदार के घर जाने की बात कह कर निकला था। रात लगभग दस बजे वह रिश्तेदार के घर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओलमापुर पहुंचा। रात में वह रिश्तेदार के घर पर ही चारपाई पर सोया था और सुबह मृत हाल में पाया गया।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होने पर मृतक के परिजनों ने मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने रिश्तेदार के पुत्र को हिरासत में ले कर पूछताछ में जुटी है।
आशंका जताई जा रही है कि रिश्तेदार के लड़के की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध के चलते उसकी मारपीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था और अभी तीन माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी।
इस संबंध में जीयनपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर हिमेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया है और रिश्तेदार पर ही आरोप लगाया है। जिसके आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।