अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में जहांगीरगंज पुलिस ने अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के पास से दो देशी तमंचे व कारतूस बरामद करने के साथ ही आरोपी को जेल भेजने का दावा किया है।
जानकारी के मुताबिक़ जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मंसूरगंज प्राथमिक विद्यालय के पास से ही गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र शिव कुमार को दो अदद देशी तमंचा व दो कारतूस के साथ पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करते हुए दावा किया कि आरोपी छिपकर अवैध शस्त्र बनाने का कार्य पहले से ही करता रहा है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही उसके अवैध शस्त्र बनाने के कारखाने का भी भंडाफोड़ हो गया।
पुलिस के मुताबिक मौके पर ही तमंचा बनाने में प्रयुक्त उपकरण व सामग्री निहाय, हथौड़ा, छिभी, इलेक्ट्रॉनिक पावर कटर, सुम्ही, पेचकस, नल पाइप, प्लेट लोहे को काटने वाली, संडसी, कील, ्प्रिरंग, रेती सहित कई अन्य सामान बरामद मौके से बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज के मुताबिक पंचायत चुनावों के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शस्त्र पर की जा रही कार्रवाई के क्रम में यह सफलता मिली। मामले में गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान न्यायालय किया गया है।