Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityCovid 19The हिन्ट काशीVaranasi newsस्वास्थ

Varanasi- Two hundred twenty four new Covid cases found, district’s tally reaches 25078: वाराणसी में कोरोना का कहर बरकार, बुधवार की सुबह 224 संक्रमित मरीज, संक्रमण का आंकड़ा हुवा 25000 पार।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में बुधवार को सुबह 1609 परिणामों में कुल 224 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस लिहाज से अब तक जिले में कोरोना वायरस से 25078 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 22087 लोग संक्रमित होने के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। हालांकि, 2600 लोग इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा हैं।

वही इस ख़तरनाक जानलेवा बीमारी से तक कुल 391 लोग दम तोड़ चुके हैं तो दूसरी ओर 3008 लोगों का कोरोना संक्रमण परिणाम आना अभी बाकी है। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के अनुसार जांच लैब में काम का दबाव सप्‍ताह भर में बुरी तरह बढ़ चुका है। लिहाजा लैब में जांच मशीनाें पर भी काफी बोझ बढ़ चुका है।

बीएचयू अस्पताल मे हुई ने आधी हुई इलेक्टिव आपरेशन की संख्या॥

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को को देखते हुए कोविड केयर एवं निगरानी समिति ने बीएचयू अस्पताल व ट्रामा सेंटर में परामर्श व सर्जरी की संख्या सीमित कर दी है। इसके साथ ही यह भी तय किया गया है, कि अब ओपीडी में ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से मरीजों की संख्या 100 तक ही रहेगी। सर्जिकल अंकोलॉजी को छोड़कर सभी विभागों मेें प्रतिदिन किए जाने वाले इलेक्टिव आपरेशन की संख्या मौजूदा क्षमता से घटाकर आधी कर दी जाए। यह अधिकतम चार-पांच सर्जरी तक हो सकती है। सर्जरी के लिए केवल एक ओटी टेबल चालू रहेगी।

बताया जा रहा है कि, शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स के विभिन्न तलों पर भर्ती कोरोना संक्रमितों के सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी सैंपल सीसीआइ लैब (सर सुंदरलाल अस्पताल) भेजे जाएंगे। वहीं सीआरपी, फर्टिन, डी-डीमर व आइएल-6 के सैंपल चिकित्सा संस्थान भवन स्थित एमआरयू लैब भेजे जाएंगे। काम्प्लेक्स में तैनात स्टाफ सैंपल को संबंधित लैब में ले जाएंगे और टेस्ट की रिपोर्ट भी लाएंगे। समिति ने निर्णय की जानकारी एसएस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय को भी भेजी है।

बता दें कि, मंगलवार को कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने कचहरी परिसर को भी अपनी जद में ले लिया है। जिले में बीएचयू व मंडलीय अस्पताल से प्राप्त 4229 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मे चार जज समेत कुल 696 पाजिटिव मिले थे, जो पूरे महामारी काल के दौरान 24 घंटे में अब तक कोरोना के सर्वाधिक मामले है। वहीं एक महिला समेत दो बुजुर्गों की मौत हो गई थी। कचहरी परिसर में संक्रमितों की संख्या चार जज समेत 16 रही।

इस पर प्रभारी जिला जज राजेश्वर शुक्ल ने अदालतों, चैंबरों व परिसर का सैनिटाइजेशन कराने के लिए सात अप्रैल को कचहरी बंद करने का आदेश दिया। कोविड-19 की जांच में दीवानी कचहरी के चार जज, चार अधिवक्ता और आठ कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। अभी हाल ही में कोविड संक्रमण की वजह से एक अधिवक्ता का निधन हो गया था। सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिसर का सैनिटाइजेशन व परिसर में जांच समेत अन्य आवश्यक सुविधा सुनिश्चित कराने की जिला जज से मांग की है।

बीएचयू लेवल-थ्री हास्पिटल में इलाज के दौरान उपासना नगर निवासिनी 52 वर्षीय महिला, अवधपुरी-शिवाला निवासी 74 वर्षीय व सिद्धगिरी बाग निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 388 हो गया है। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं होम आइसोलेशन के 49 व हास्पिटल में भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया।

जिले में अब तक 24854 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 22087 स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। 10 मार्च को जिले में जहां सक्रिय मरीजों की संख्या केवल 50 थी, वहीं अब यह बढ़कर 2376 हो गया है। जिले में मिले कुल संक्रमितों में सबसे अधिक पाजिटिव काशी विद्यापीठ ब्लाक में मिले। एक दिन पहले यहां 101 नए मरीज मिले थे। मंगलवार को परिणाम में 238 में कोरोना की पुष्टि हुई।

Admin
the authorAdmin