वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने के 384 दिन बाद गुरुवार को अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए। 24 घंटे में न सिर्फ 743 नए पाजिटिव मिले, बल्कि दो मौतें भी हुईं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे से हर दो मिनट में एक मरीज की पुष्टि हो रही है। इस कारण पहले से अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। गुरुवार को भी बीएचयू अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत होने के बाद मरने वालों का ग्राफ बढ़कर 395 हो गया।
बीएचयू व मंडलीय अस्पताल से 4805 सैंपलों के परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 519 पाजिटिव व 4062 निगेटिव रहे। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं होम आइसोलेशन के 69 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया।
बता दें कि, जिले मे जिस तरह कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं, उसको लेकर अब पहले से ज्यादा सतर्कता नहीं बरती गई तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 3493॥
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 743 नए मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 26116 हो गई है। इसमें से 22228 डिस्चार्ज हो गए और 391 की मौत के बाद अब एक्टिव 3493 मरीज हैं। इधर गुरुवार को होम आइसोलेशन में 69 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया हालाकि अस्पतालों में भर्ती एक भी मरीज डिस्चार्ज नही किया गया है।