वाराणसी उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच शुक्रवार की सुबह ही जांंच के मामलों ने नया रिकार्ड बना दिया। जिसके बाद सुबह का रिकॉर्ड भी टूट गया और कुल 446 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब कुल 3939 सक्रिय मामले हो चुके हैं।
जबकि अब तक 395 लोग इस जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस से दम तोड़ चुके हैं। हालाकि 22228 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 26562 लोग अब तक आधिकारिक तौर पर वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहींं 3848 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आ सकी है।
वही रामनगर में एक दिन पूर्व पुलिस और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बलिया निवासी डकैत वीरेंद्र सिंह व फल विक्रेता सोनू मौर्या हत्या काण्ड में गिरफ्तार अंकुर सिंह की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई है। दोनों को ही पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भरती कराया गया है।
इससे पहले जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह कोरोना संक्रमित हो गए। सीएमओ ने कोरोना वैक्सीन कि दोनों डोज पहले से लगवा लिया था। सीएमओ का टीकाकरण होने के बाद संक्रमित होना चिंताजनक है। बढ़ते केस के कारण टीकाकरण करा चुके सभी लोगों को मास्क पहनने रहने की सलाह दी जा रही है।
बताया जा रहा है कि, पिछले दो दिनों से सीएमओ स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे थे। उनमें कोरोना के शुरुआती लक्षण सर्दी और जुखाम पाया गया। सीएमओ ने अपना कोविड-19 का जांच कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
जिसके बाद सीएमओ ने खुद होम आइसोलेशन कर लिया है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संपर्क में आए कई स्वास्थ्य कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों की जांच की जा रही है। वाराणसी सीएमओ के संक्रमित होने के बाद उनके जगह पर डॉक्टर एनपी सिंह को कार्यकारी सीएमओ का कार्यभार सौंपा गया।