Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityCovid 19The हिन्ट काशीVaranasi newsस्वास्थ

Varanasi- Four hundred fifty two new Covid cases found, district’s tally reaches 27,497: यूपी- वाराणसी में शनिवार भी टूटा सुबह का रिकार्ड, 4,52 नऐ संक्रमित मरीज, संक्रमण का आंकड़ा हुवा 27,500 के करीब।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना की रफ्तार अब बेलगाम हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच शनिवार की सुबह ही जांंच के मामलों ने नया रिकार्ड बना दिया। जिसके बाद सुबह का रिकॉर्ड भी टूट गया और कुल 4,52 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब कुल 4,8,56 सक्रिय मामले हो चुके हैं।

जबकि अब तक 397 लोग इस जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस से दम तोड़ चुके हैं। हालाकि 22,244 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 27,497 लोग अब तक आधिकारिक तौर पर वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहींं 6,841 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आ सकी है।

बता दें कि, वाराणसी जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने के 385 दिन बाद शुक्रवार को अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए। 24 घंटे में न सिर्फ 9,29 नए पाजिटिव मिले, बल्कि दो मौतें भी हुईं। इनमे भुल्लन पुर निवासी 70वर्षीय महिला व सुशवाही निवासी 77वर्षीय की बीएचयू अस्पताल मे मौत हो गई।

वही स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे से हर दो मिनट में एक मरीज की पुष्टि हो रही है। इस कारण पहले से अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। शुक्रवार को भी बीएचयू अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत होने के बाद मरने वालों का ग्राफ बढ़कर 397 हो गया।

वही वाराणसी के डीएम, सीएमओ और बरेका की जीएम कोरोना पाॅजिटिव है। जिस कारन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की समीक्षा बैठक में भी डीएम कौशल राज शर्मा शामिल नहीं हुए। वैसे डीएम के कोरोना संक्रमित होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बरेका की जीएम कोरोना पाॅजिटिव॥

बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल कोरोना पोजिटिव होने की वजह से होम आइसोलेशन में है। उनकी तबियत पर बरेका के चिकित्सकों द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। उन्हें किसी प्रकार का कोई कॉम्पलिकेशन नहीं है। वर्क फ्रॉम होम के तहत ई आफिस के माध्यम से दिन-प्रतिदिन के कार्यों को सामान्य रूप से कर रही हैं तथा लगातार उच्च अधिकारियों के सम्पर्क में बनी हुई है साथ ही उन्हें कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रही हैं।

जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण के प्रति बेहद संवेदनशील है व लगातार नजर रखे हुए हैं।कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग ट्रेकिंग व इलाज पर जोर दे रहे हैं तथा उससे संबंधित जानकारी बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त कर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, प्रमुख मुख्य‍ यांत्रिक इंजीनियर, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्य संरक्षा अधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रही हैं।

सीएम योगी का मुख्य फ्लीट का ड्राइवर मिला कोरोना पॉजिटिव॥

वही शुक्रवार को सीएम योगी का मुख्य फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला है। इस वजह से आखिरी वक्त में बदला गया फ्लीट ड्राइवर। हेलीपैड पर एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। पूरे हेलीपैड को सेनेटाइज किया गया। सुरक्षा में लगे सभी कर्मचारियों का टेस्ट हुआ।

जबकि दूसरी ओर कोरोना टीका के दोनों डोज लगवाने के बाद भी बनारस के सीएमओ डॉ. वीबी सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जबकि कई सरकारी महकमों में कोरोना वायरस की दस्‍तक से हालात चिंताजनक होने की ओर है। वहीं सीएमओ के संक्रमित होने के बाद उनका चार्ज नगर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को दिया गया है। वहीं सीएमओ दस दिन के अवकाश पर चले गए हैं।

बीएचयू व जिला मंडलीय अस्पताल से 5304 सैंपलों के परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 9,29 पाजिटिव व 4375 निगेटिव रहे। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं होम आइसोलेशन के 16 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया।

बता दें कि, जिले मे जिस तरह कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं, उसको लेकर अब पहले से ज्यादा सतर्कता नहीं बरती गई तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 4856॥

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 4,52 नए मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 27,497 हो गई है। इसमें से 22244 डिस्चार्ज हो गए और 397 की मौत के बाद अब एक्टिव 4,856 मरीज हैं। इससे पहले शुक्रवार को होम आइसोलेशन में 16 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया हालाकि अस्पतालों में भर्ती एक भी मरीज डिस्चार्ज नही किया गया है। वाराणसी में अब तक कुल 19236 लोग होम आइसोलेशन में वहीं 3008 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Admin
the authorAdmin