Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
farmers protest against agricultural billsNational

‘Government ready for more talks with farmer unions’- Agriculture Minister: कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों से बोले नरेंद्र सिंह तोमर, सरकार बातचीत को तैयार, आंदोलन खत्म करने लिऐ की अपील।

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने किसान संगठनों से आंदोलन खत्म करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हजारों किसान संगठन, अर्थशास्त्री, समाज के विभिन्न वर्ग कृषि सुधार बिलों का स्वागत कर रहे हैं। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों से सरकार ने 11 दौर की बातचीत की, हमने संशोधन का प्रस्ताव दिया। किसान यूनियन ने प्रस्ताव को निरस्त कर दिया।

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के मन में असंतोष नहीं है। जो किसान संगठन इन बिलों के विरोध में है उनसे सरकार बातचीत के लिए तैयार है। मैं किसान संगठनों से आग्रह करूंगा कि वे अपना आंदोलन स्थगित करे अगर वे बातचीत के लिए आएंगे तो सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है।

Admin
the authorAdmin