CityStateUP News

Kanpur- Engineering student held for ‘attempting to break ATM machine to steal cash: यूपी- कानपुर में इंजीनियरिंग के छात्र ने तोड़ा एटीएम- नही निकाल पाया पैसे, भागते समय पुलिस ने पकड़ा।

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर मे पुलिस की सक्रियता से भौंती स्थित एसबीआई के एटीएम से लाखों रुपए चोरी होने से बच गए। शातिर ने एटीएम तक तोड़ डाला था, लेकिन बंद एटीएम में आवाज आने पर पुलिस पहुंची तो शातिर भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। वह एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है। रविवार सुबह फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।

जानकारी के मुताबिक़ भौंती स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के परिसर के बाहर एटीएम बूथ है, जो रात आठ बजे सुबह आठ बजे तक बंद रहता है। इसका फायदा उठाते हुए शनिवार देर रात करीब तीन बजे एक युवक परिसर की दीवार फांदकर एटीएम बूथ के पीछे दीवार तोड़कर अंदर घुसा और साबड़, चिमटा सहित उपकरणों से एटीएम तोड़ डाला।

वह कैश निकालने का प्रयास कर ही रहा था। तभी पीआरवी पुलिस को बंद एटीएम के अंदर से आवाज सुनाई दी, जैसे ही पुलिसकर्मियों ने आवाज लगाई तो शातिर दीवार फांदकर भागने लगा, लेकिन हाईवे की सेफ्टीवॉल पर पैर मुड़ जाने से गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने पुलिस से बचने के लिए कॉलेज के छात्र को फोन कर एक्सीडेंट की सूचना दे दी। उसे देखने पांच-छह लोग पहुंच गए, लेकिन पुलिस सभी को थाने ले गई।

वही इस मामले मे थानाध्यक्ष सतीश राठौर ने बताया कि पूछताछ में एक ही युवक आरोपित निकला है। रविवार सुबह फोरेंसिक टीम पहुंची और एटीएम की जांच पड़ताल कर चोरी करने के उपकरण बरामद किए। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Admin
the authorAdmin