Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityCovid 19The हिन्ट काशीVaranasi newsस्वास्थ

Covid-19 surge- Varanasi records 15,20 fresh cases, one deaths in last 24 hours: वाराणसी- 387 दिन में कोरोना के सारे रिकार्ड ध्वस्त, 24 घंटे में 15,20 पाजिटिव, एक की मौत।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने के 387 दिन बाद रविवार को अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए। 24 घंटे में न सिर्फ 15,20 नए पाजिटिव मिले, बल्कि प्रहलाद घाट निवासी 63 वर्षीय पुरुष की बीएचयू अस्पताल मे मौत हो गई। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 399 हो गया है।

बता दें कि, विगत 10 अप्रैल को संक्रमण दर जहां 17.93 फीसद थी, वहीं महज 24 घंटों में 1.55 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ अब यह 19.48 हो गया है। यानी जांच कराने वाला हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित। बीएचयू व मंडलीय अस्पताल से विगत 24 घंटे में 7800 सैंपलों के परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 15,20 पाजिटिव व 6280 निगेटिव रहे। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है।

वही होम आइसोलेशन के 215 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 29741 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 22617 स्वस्थ भी हो चुके हैं। विगत 10 मार्च को जहां सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या केवल 50 थी, वहीं वर्तमान में 6725 हो गई हैं।

जिले मे कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर अगर गौर करें तो 11 दिन में ही कुल 7,065 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसमें बीएचयू के साथ ही रोडवेज अस्पताल सहित अलग-अलग जगहों से रहने वाले लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रविवार को कुल 118 ऐसे मरीज भी मिले जिनसे स्वास्थ्य विभाग का कोई संपर्क नहीं हो सका। उनके मोबाईल नंबर और पता पर भी कोई जानकारी नहीं मिली।

बीएचयू ब्लड बैंक में आठ समेत परिसर में 30 से अधिक संक्रमित॥

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कितनी तेजी से बढ़ रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीएचयू अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यरत आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट, सीसीआई लैब, आईएमएस बीएचयू, सुश्रुत हॉस्टल ट्रामा सेंटर बीएचयू समेत परिसर में कुल 30 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जबकि आईएमएस निदेशक कार्यालय में भी तैनात एक कर्मचारी, उसके परिवार के सदस्य संक्रमित हुए हैं।

रोडवेज में चार, बरेका में 74 मिले संक्रमित॥

रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बरेका परिसर में 74 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रोडवेज में चार, आईआईटी बीएचयू, लहरतारा स्थित एक अपार्टमेंट में पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यहां भी मिले संक्रमित मरीज॥

भगवानपुर में 12, कैंटोंमेंट में 6, नाथूपुर, मंडुआडीह, लल्लापुरा स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े चेतगंज, हबीबपुरा, विनायक, कमच्छा, खुशहाल नगर,योगा नगर मंडुआडीह में एक ही ब्लॉक में चार महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कबीर नगर, दुर्गाकुंड, मकबूल आलम रोड, रॉयल रेजिडेंसी महमूरगंज के अलावा पहाड़िया, लंका, शिवपुर, महमूरगंज, कंदवा, खोजवा, ईएसआई हॉस्पिटल, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, लक्शा, सोनिया, सिगरा, खोजवा, भगवानपुर, पहाड़िया, टकटकपुर, महेशपुर, पुलिस लाइन पांडेपुर आदि जगह पर संक्रमित मरीज मिले हैं।

सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 67,25॥

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 15,20 नए मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29,741 हो गई है। इसमें से 22,617 डिस्चार्ज हो गए और 399 की मौत के बाद अब एक्टिव 67,25 मरीज हैं। इधर रविवार को होम आइसोलेशन में 215 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया, और अस्पताल मे भर्ती एक मरीज डिस्चार्ज किया गया है। वाराणसी में अब तक कुल 19,608 लोग होम आइसोलेशन में वहीं 3009 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Admin
the authorAdmin