नई दिल्ली। कोरोना देश पर लगातार कहर बनकर टूट रहा है। क्या आम और क्या खास सभी को यह अपनी चपेट में लेता जा रहा है। इसकी चपेट में अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी आ गए हैं। शुक्रवार को जावड़ेकर ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने लिखा, ‘आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो भी पिछले 2-3 दिनों से मेरे संपर्क में थे मैं आग्रह करता हूं कि वह अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें।’
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है, प्रकाश जावड़ेकर से पहले भी कई अन्य नेता महामारी की चपेट में आ चुके हैं।