Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityStateUP News

यूपी- भदोही मे गैस रिसाव से लगी आग, फटे तीन सिलिंडर, नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड, पुलिस के साथ स्थानीय लोगो ने मिलकर बुझाई आग।

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के लालानगर में गोपीगंज कोतवाली के राजमार्ग स्थित बस स्टैंड के पास एक रिहायशी मकान में बुधवार रात गैस रिसाव से आग लग गई। आग से तीन सिलिंडर फट गए। जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस के साथ स्थानीय लोगो ने कड़ी मेहनत कर आग बुझाई। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची ।

जानकरी के मुताबिक़ हाजी दिलबहार का मकान राजमार्ग बस स्टैंड के समीप है। जिसमें कई लोग किराए पर रहते हैं। किराएदार सुनील सिंह की पत्नी रेखा सिंह ने रात में खाना बनाने के लिए जैसे ही रसोई घर में माचिस जलाई, गैस रिसाव के चलते सिलिंडर में आग लग गई। शोर मचाने पर अन्य किराएदारों में हड़कंप मच गया और वह आनन-फानन में लोग बाहर निकल गए।

सुनील सिंह ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देकर जल रहे तीन सिलिंडरों को उठाकर तालाब में फेंक दिया और वह तेज आवाज के साथ फट गए। आग से रसोई घर समेत कमरों में रखे सामान जल गए। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची।

वही इस संबंध में अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकाश का कहना है कि सूचना मिलने पर वाहन भेजा गया था, लेकिन आग बुझ जाने से लौटाना पड़ा।

Admin
the authorAdmin