Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
Nationalदुःखद

जाने-माने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित।

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा है। दिन पर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जिस कारण अब ना हॉस्पिटल में बेड मिल रहे हैं, और ना ही शमशान घाट में लकड़ियां। इन दिनों ऑक्सीजन और हॉस्पिटल बेड की कमी के कारण पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात है। इस जानलेवा महामारी ने पिछले एक साल में लाखों लोगों की जान ले ली, जिनमें कई चर्चित हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। इन्हीं में से एक वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का भी आज कोरोना संक्रमण से निधन हो गया।

लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’

रोहित सरदाना की मौत को लेकर पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, ‘अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की खबर थी। ये वायरस हमारे इतने करीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफी है।’

बता दें कि, लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना पहले जी न्यूज में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे, उसके बाद वह आज तक में काम करने लग गए। वह आज तक में शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे और उन्हें साल 2018 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

Admin
the authorAdmin