Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
Covid-19 epidemic effectNationalस्वास्थ

दिल्ली- बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने मांगी ट्विटर पर ऑक्सीजन की मदद, आगे आए कांग्रेस नेता- पहुंचाया सिलेंडर, ट्वीट हुवा वायरल।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन का संकट भी जारी है। इस वजह से लोग जीवन रक्षक गैस की कमी का लगातार सामना कर रहे हैं, और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर मदद मांग रहे हैं। जिससे उन्हें आसानी से ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सके, हालाकि ऑक्सीजन सिलेंडर इतनी आसानी से मिल नहीं रहा है। यहां तक ​​कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद समेत कई नेता भी असहाय दिख रहे हैं और लगातार लोगों से ट्विटर पर मदद करने की अपील कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आई है जब दिल्ली से भाजपा सांसद हंसराज हंस ने ट्विटर पर एक व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने में मदद की अपील की।

भाजपा सांसद हंसराज हंस ने अपने ट्वीट में दिल्ली के अशोक विहार निवासी यश सिंधवानी की मदद करने की अपील की, जिन्हें तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत थी। उन्होंने अपने ट्वीट में #SoS #SoSDelhi को भी टैग किया। जिसके बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने तुरंत इस ट्वीट का जवाब दिया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने जवाब देते हुए कहा, “सांसद हंसराज जी, मैं परिवार के संपर्क में हूं, हम यश के पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।”

फिर एक अन्य ट्वीट में श्रीनिवास बी वी ने लिखा सांसद हंसराज हंस जी, आपके अनुरोध पर ऑक्सीजिन सिलिंडर यश जी की माता जी तक #SOSIYC टीम द्वारा पहुंचा दिया गया है, चूंकि आपने ट्वीट डिलीट कर दिया है, इसलिए स्क्रीनशॉट साझा कर रहा हूँ। कांग्रेस नेता के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी, और ट्वीट वायरल हो गया।

हालांकि भाजपा सांसद हंसराज हंस ने विशेष रूप से कांग्रेस से मदद नहीं मांगी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। इस बीच आज स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि देश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। एक अगस्त 2020 को ऑक्सीजन का उत्पादन देश में 5,700 मीट्रिक टन था, जो अब लगभग 9,000 मीट्रिक टन हो गया है। सरकार ने बताया कि विदेशों से भी ऑक्सीजन का आयात किया जा रहा है।

बता दें कि, रात के करीब साढ़े 11 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18043 नए मामलों की पुष्टि हुई है और सर्वाधिक 448 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक 1212989 लोग संक्रमित हुए हैं और 17414 मरीजों की जान चली गई है।

शहर में रविवार को 20,394 नए मामले आए थे और 407 मरीजों की मौत हुई थी। शनिवार को 25219 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 412 मरीजों की जान चली गई थी। वहीं शुक्रवार को 27,047 नए मामले आए थे और 375 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे।

देश में इस समय कोरोना के कुल मामलों में से 17 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं। 81.77 प्रतिशत कोरोना मरीजों ने महामारी को हराया है। जबकि करीब 1 प्रतिशत मरीजों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है। ये जानकारी अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी। सरकार का दावा है कि मृत्यु दर एक प्रतिशत से कम ही है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। देश में 12 राज्य ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

वहीं, देश के 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50 हजार से भी कम कोरोना के एक्टिव मामले हैं। 7 राज्य ऐसे हैं जहां 50 हजार से एक लाख के बीच कोरोना के एक्टिव मामले हैं। सरकार ने बताया कि देश में इस समय 34 लाख से ऊपर कोरोना के एक्टिव मामले हैं। वहीं करीब 2 लाख लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। इसके अलावा कोरोना से कुल एक करोड़ 62 लाख लोग ठीक हुए हैं।

देश में कोरोना पॉजिटिविटी की बात की जाए तो देश के 5 राज्य ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी 5 प्रतिशत से कम है। 9 राज्य ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी 5 से 15 प्रतिशत के बीच में है। 22 राज्यों में पॉजिटिविटी 15 प्रतिशत से ऊपर है।

केजरीवाल सरकार ने सेना से मांगी मदद॥

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार सेना, निजी क्षेत्र सहित कई प्रतिष्ठानों और संस्थानों से बिस्तरों और ऑक्सीजन के लिए मदद मांग रही है।

उन्होंने कहा कि रविवार तक राष्ट्रीय राजधानी को ‘‘440 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला है जो आवंटित कोटा 590 मीट्रिक टन और दिल्ली के लिए आवश्यक 976 मीट्रिक टन से बहुत कम है।’’ केन्द्र सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए शनिवार को दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा 490 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 590 मीट्रिक टन कर दिया।

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार विभिन्न लोगों से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मदद मांग रही है, जिसमें सेना से ट्रक मांगना और डीआरडीओ से 500 बिस्तरों की मांग शामिल है।’’

https://twitter.com/srinivasiyc/status/1389149234558013448?s=19
Admin
the authorAdmin