मुंबई। अपने बयानों और विवादों चर्चा में रहने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। उनपर ट्विटर के नियमों का पालन न करने का आरोप है। बता दें कंगना पिछले तीन दिनों से अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से चर्चा में है। बीते रोज ऑक्सीजन पर किए गए ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
अभिनेत्री ने पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हुई कथित हिंसा पर टिप्पणी की थी। बंगाल से आ रही हिंसा की खबरों पर उन्होंने कई ट्वीट्स सारे किए थे। अपने एक पोस्ट में उन्होंने #BengalVoilence हैशटैग के साथ किसी का नाम लिखे बिना निशाना साधा था। एक ट्वीट में कंगना ने ममता बनर्जी को खून की प्यासी राक्षसी ताड़का बताया था।
मूल रूप से हिमाचल की रहने वाली अदाकारा के टि्वटर अकाउंट सस्पेंड किए जाने से पहले उन्होंने कुछ टेस्क्सट किए थे। वे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के नियमों के खिलाफ बताए जा रहे हैं। कुछ सिलसिलेवार ट्वीट्स में उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद हुई कथित हिंसा पर लिखा था। कंगना ने अपने ट्वीट्स में बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठाई थी। बता दें कि सूबे में TMC चीफ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले टीएमसी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।