Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityCovid 19The हिन्ट काशीVaranasi newsस्वास्थ

वाराणसी मे कोरोना की दूसरी लहर का कहर बरकार, 24 घंटे में 13,28 पाजिटिव, आठ मरीजो की मौत।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है पहला मरीज मिलने के 408 दिन बाद मंगलवार को 24 घंटे में न सिर्फ 13,28 नए पाजिटिव मिले, बल्कि आठ मौतें भी हुईं। मई के शुरू में रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक इस महीने 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को 8,483 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। बीएचयू में 40, 39 जीटीसी, मदर टेरेसा आश्रम में 10-10 लोग संक्रमित मिले हैं। मेंटल हॉस्पिटल में आठ, विनायका में 10, 36वीं वाहिनी पीएसी, पुलिस लाइन, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर, पांडेपुर, बीएलडब्ल्यू, लहुराबीर सहित अलग-अलग जगहों पर रहने वाले पॉजिटिव मिले हैं।

होम आइसोलेशन में 1219 स्वस्थ॥

जिले में कुल मरीजों की संख्या 70,795 पहुंच गई है। 54,710 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 607 लोगों की मौत हुई है। जबकि 15,478 एक्टिव मरीज हैं। मंगलवार को होम आइसोलेशन में 1219 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया है जबकि 117 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।

यहां गई लोगों की जान॥

बीएचयू हॉस्पिटल में भर्ती लंका निवासी 50 वर्षीय पुरुष, बीएलडब्ल्यू में भर्ती ककरमत्ता निवासी 75 वर्षीय महिला के साथ ही बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती अशोकपुरम निवासी 66 वर्षीय पुरुष, महमूरगंज निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसके अलावा ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती पांडेपुर निवासी 54 वर्षीय महिला, सारनाथ निवासी 64 वर्षीय पुरुष के साथ ही पिंडरा फूलपुर निवासी 65 और 63 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।

मई में मरीजों का आंकड़ा॥

डेट मरीज मौत।
04 मई 1328 08
03 मई 992 17
02 मई 1294 11
01 मई 1765 15

बता दें कि, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मौत का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। बीते दिन सोमवार को 992 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जबकि कोरोना काल में एक दिन में सर्वाधिक 17 मरीजों की मौत हो गई थी। अप्रैल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी, लेकिन मई की शुरुआत से इस संख्या में थोड़ी कमी आई है।

रविवार को 1290 मरीज मिले थे जबकि 24 दिनों बाद एक दिन में मरीजों के मिलने का ग्राफ 1000 से कम हुआ है। इससे पहले 9 अप्रैल को 992 मरीज एक दिन में मिले थे। सोमवार को 5,358 सैंपल की रिपोर्ट आई। रामनगर में 32, बभनियाव में सात, डीआईजी कॉलोनी में 3, गंगापुर में 18, बाबतपुर एयरपोर्ट पर तीन और शिवपुर, मंडुवाडीह, सिगरा, ककरमत्ता, डीएलडब्लू, बीएचयू, कैंपस सहित अलग-अलग जगहों पर मरीज मिले थे।

Admin
the authorAdmin