Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityStateUP NewsVaranasi news

यूपी पंचायत चुनाव- वाराणसी मे प्रत्याशियों की मौत होने पर रिक्त हुईं प्रधान और जिला पंचायत की सीट, नौ मई को फिर से मतदान कराने की तैयारी।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की मौत के चलते प्रधान की पांच और जिला पंचायत सदस्य की एक सीट रिक्त हो गई है। इनमें से सेवापुरी ब्लॉक के ओदरहां गांव में प्रधान की सीट पर नौ मई को फिर से मतदान होगा। इसके बाद 11 मई को मतगणना होगी। इस सीट पर चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है।

प्रशिक्षण देने के बाद पोलिंग पार्टियों की रवानगी आठ मई को होगी। बाकी सीटों पर भी जल्द चुनाव होगा। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से तारीख की घोषणा जल्द होगी।

सेवापुरी ब्लॉक के गांव ओदरहां में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी शीला देवी की मतदान के एक दिन पूर्व मौत हो गई थी। इसके चलते यहां प्रधान पद पर चुनाव नहीं हुआ था। पिंडरा ब्लॉक के नंदापुर के ग्राम प्रधान की जीत के बाद मौत हो गई। प्रधान पद की प्रत्याशी सुनरा देवी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी को 3 मतों से हराकर जीत हासिल की थी। चिरईगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिरिस्ती के ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुई प्रत्याशी निर्मला की मौत 26 अप्रैल को हो गई थी।

वहीं, शिवदशा में ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुए प्रत्याशी धर्मदेव यादव की भी मतगणना से पूर्व मौत हो गई थी। चोलापुर विकास खंड के चुमकुनी गांव निवासी वीणा सिंह छित्तमपुर गांव से ग्राम प्रधान निर्वाचित हुईं। बीमारी के चलते 29 अप्रैल को वीणा सिंह की मौत हो गई थी। उधर चिरईगांव सेक्टर 4 से विजयी जिला पंचायत सदस्य सुशीला सोनकर की मौत होने से सीट रिक्त हो गई है।

पंचायत के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा ने बताया कि ओदरहां गांव में प्रधान की रिक्त सीट पर होने वाले चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। बाकी सीटों पर भी जल्द चुनाव होगा। इसके लिए आयोग की ओर से तारीख का एलान किया जाएगा।

Admin
the authorAdmin