वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में जहा कोरोना संकमण दर में गिरावट का क्रम बरकरार है तो वहीं होने की रफ्तार भी काफी उत्साह जनक है। बावजूद इसके अनियंत्रित मृत्यु दर पर महकमे के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। हालाकि पीछ्ले दिनो के मुकाबले आज मौत के आकड़ों मे भी कमी आई है। जिले मे पहला मरीज मिलने के 410 दिन बाद शुक्रवार को 24 घंटे में न सिर्फ 6,24 नए पाजिटिव मिले, बल्कि चार मौतें भी हुईं। जिसके बाद मरने वालों का ग्राफ बढ़कर 629 हो गया।
जिले में अब तक 73,101 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 60,195 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वर्तमान में 12,277 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। वहीं होम आइसोलेशन के 1,513 एवं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 136 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया।
वाराणसी में सात दिनो में कोरोना से मरने वालों की संख्या 73 हो गई है। वहीं, शुक्रवार को 6,24 नए संक्रमित मिले हैं जबकि नौ लोगों की मौत भी हुई है। बीते महीने एक दिन में 1500 से 2000 मरीज मिल रहे थे। मई में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। एक दिन में मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा एक हजार से नीचे आ गया है। शुक्रवार को 27 दिनों बाद एक दिन में 1000 से कम 6,24 संक्रमित मिले। इसके पहले 9 अप्रैल को 930 मरीज मिले थे।
बता दें कि, बीते दिन बृहस्पतिवार को सबसे ज्यादा बाबतपुर एयरपोर्ट पर 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल में 15, बीएलडब्ल्यू परिसर में आरपीएफ बैरक समेत अन्य जगहों से कुल 20 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। सीएससी चोलापुर में 15 और स्वामी विवेकानंद भेलूपुर में भी जांच कराने वाले पांच के साथ ही पॉपुलर हॉस्पिटल, बीएचयू कैंपस, ककरमता, लहरतारा, मंडुआडीह, पांडेयपुर, चितईपुर सहित अलग-अलग जगहों पर रहने वाले लोग संक्रमित हुए हैं।
संक्रमण में आई कमी कोरोना के पीक से उतार की स्थिति बता रहा है। जबकि लॉकडाउन लगने के बाद से ही लगातार मामले में कमी देखी जा रही है। प्रशासन भी अब सक्रिय हो चले मामलों में कमी को देखने के बाद बाजार में लॉकडाउन में भी दोपहर तक छूट दे रहा है। दस मई के बाद लॉकडाउन के बढ़ने या उसमें छूट की स्थिति काफी हद तक मामलों में आई कमी पर निर्भर करेगा।
गौरतलब है कि, गुरुवार से वाराणसी में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक राशन, फल-सब्जी की दुकानें खुल रही है। इस बाबत डीएम ने नए आदेश जारी किए थे। इस दौरान दूध, सब्जी, ब्रेड, फल, बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, भोजन सामग्री की दुकानें, अनाज-गल्ले की रिटेल दुकानें, सब्जी मण्डी और फल मण्डी दोपहर एक बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ खोलने की छुट दी गई थी। माना जा रहा है कि मामलों में आ रही कमी को देखते हुए राहत के लिए यह फैसला लिया गया है।
मई में मरीजों का आंकड़ा॥
डेट मरीज मौत
07मई- 624-04
06मई- 876- 09
05मई- 806- 09
04 मई- 1328- 08
03 मई- 992- 17
02 मई- 1294- 11
01 मई- 1765- 15