सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रेणुकुट पिपरी थाना क्षेत्र के रिहंद बांध के समीप स्थित वन देवी मंदिर के आगे शुक्रवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे ट्रक और हाईवा में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रक खाई में जा गिरा। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर सीओ पिपरी विजयशंकर मिश्रा सहित पिपरी थाना और रेणुकूट की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जबकि तीनों घायलों को हिण्डाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे अनपरा की ओर से कोयला लेकर आ रहे ट्रक की विपरीत दिशा से आ रही हाइवा से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक के गहरी खाई में चले जाने से उस पर सवार चार लोगों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। चार मृतकों में से तीन की शिनाख्त हो गई है, जबकि एक व्यक्ति का शव समाचार लिखे जाने तक पेड़ पर ही लटका हुआ था, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना पाकर सीओ पिपरी विजय शंकर मिश्रा, पिपरी थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय और चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए।
वही इस संबंध मे सीओ ने बताया कि अनपरा की ओर से आ रहे कोयला लदे ट्रक के हाईवा से टक्कर के बाद यह हादसा हुआ। हादसे में शिवर्ती देवी (50) पत्नी लालजी निवासी बेलवादह, राहुल कुमार (21) पुत्र सतीश चंद्र निवासी नगला ढक्कन जनपद एटा, दिनेश कुमार (25) पुत्र ईश्वर निवासी बैरपान की मृत्यु हो गई। वहीं हादसे में घायल आदेश यादव (25) पुत्र सदानंद यादव निवासी बैरपान, बंगाली गुप्ता (55) पुत्र भगवानदास व राजकुमार पुत्र रामचरित्र दोनों निवासी बेलवादह को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर दोपहर बाद करीब तीन बजे से पांच बजे तक दो घंटा जाम लगा रहा।