वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे पुलिस ने नकली हैंड सैनिटाइजर बना कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। शनिवार को सिगरा थाना क्षेत्र से करीब दो हजार लीटर नकली सैनिटाइजर भी बरामद किया गया है। जिसे क्राइम ब्रांच और पुलिस ने छापेमारी के दौरान जब्त किया। साथ में यह भी पता चला कि नकली सैनिटाइजर की रिफीलिंग तीन अलग-अलग गोदाम में की जा रही थी। इसके अलावा ड्रग विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजार में नकली सैनिटाइजर को बेचा जा रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम इसकी जांच में लग गई। शनिवार की शाम करीब चार बजे पुलिस की टीम सिगरा क्षेत्र पर पहुंची। जहां पोखरे के निकट दो स्थानों पर गोदाम में छापेमारी की गई।
पुलिस की टीम इसके बाद छापेमारी के लिए एक अन्य स्थान पर भी गई। जहां पर सैकड़ों लीटर सैनिटाइजर गोदाम में रखा हुआ था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि मुख्य आरोपित गाजीपुर के बिरनो का निवासी है जोकि छोटे शहर से सैनिटाइजर को छोटे ड्रम में मंगाता था। जिसके बाद यहाँ गोदाम में उसमें पानी मिलाकर सैनिटाइजर को छोटी-छोटी बोतलों में भरता था।
वही इस मामले में चेतगंज एसीपी नीतेश प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हुए 11 आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।