NationalPolitics

पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टर पर बढ़ा सियासी बवाल, राहुल बोले- मुझे भी करो गिरफ्तार, प्रियंका गांधी ने भी बनाई प्रोफाइल तस्वीर।

Political ruckus on the posters criticizing PM Modi, Rahul said- arrest me too.

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर को लेकर बवाल और बढ़ गया है। इसे लेकर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि मुझे गिरफ्तार करो। राहुल गांधी के साथ इधर प्रियंका गांधी ने भी इस पोस्टर को ही अपनी प्रोफाइल तस्वीर बना लिया है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने वाले जिन पोस्टर को लेकर दिल्ली में शनिवार को 25 लोगों को गिरफ्तारियां हुईं, उस पोस्टर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांंधी ने भी शेयर किया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर करते हुए कहा कि मुझे भी गिरफ्तार कर लो।

यही नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल की फोटो बदलकर इसी पोस्टर को नई प्रोफाइल तस्वीर बना ली है। बता दें कि कल दिल्ली पुलिस ने ऐसे पोस्टर लगाने वाले 25 लोगों को गिरफ्तारियां की हैं, जिनमें लिखा था कि मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी?

दिल्ली में 25 लोगों की गिरफ्तारी॥

इन पोस्टरों के बारे में बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए थे। इसके बाद मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस ने 25 मुकदमे सरकारी आज्ञा के उल्लंघन और सार्वजनिक संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम की धाराओं में कई जिलों में दर्ज किए। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी इस बात की जांच की जा रही है कि किसके कहने पर ये पोस्टर शहरभर में लगाए गए। उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने मुकदमों के बारे में बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन एफआईआर में दो लोग, पश्चिम दिल्ली में तीन एफआईआर में पांच लोग, बाहरी दिल्ली में तीन एफआईआर में तीन लोग, उत्तर पश्चिम दिल्ली में चार एफआईआर में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया

एक शख्स ने बताया, पोस्टर लगाने के मिले 500 रुपये॥

इसके अलावा मध्य जिले में दो एफआईआर में चार लोग, रोहिणी और दक्षिण जिले में दो-दो एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा एक एफआईआर पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में दर्ज कर चार लोगों पकड़ा गया। दक्षिण पूर्व दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक एफआईआर द्वारका में दर्ज कर दो लोगों को पकड़। वहीं उत्तरी दिल्ली में एक एफआईआर पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस शख्स से बताया कि ये पोस्टर लगाने के लिए उसे पांच सौ रुपये दिए गए थे। इनके अलावा एक एफआईआर दक्षिण पश्चिम जिले में दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक मुकदमा शाहदरा जिले में दर्ज किया गया।

Leave a Reply