CityState

पश्चिम बंगाल के बीरभूम मे देसी बम विस्फोट, 11 साल के एक बच्चे की मौत।

West Bengal- Boy killed in crude bomb explosion in Birbhum district.

बीरभूम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रविवार को देसी बम में विस्फोट होने से 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने इस बारे में बताया। बम खातीपुर गांव में एक नहर के पास एक बक्से में रखा था और बच्चा खेलने के दौरान दुर्घटनावश बक्से के संपर्क में आ गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बम में उस वक्त विस्फोट हुआ जब शेख नसीरूद्दीन ने बक्से को उठाया। घटना में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी। बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया, ‘‘हमें इस संबंध में शिकायत मिली है और हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू की है।

Leave a Reply