वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे फर्जी कंपनी के नाम पर 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित वीरेन्द्र यादव को पुलिस ने मंगलवार शाम चौबेपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया। रुस्तमपुर निवासी वीरेंद्र कुमार यादव ने जमीन के धंधा और फिल्म के जरिए बड़ी कमाई का लालच देकर 11 युवकों से 32 लाख रुपये निवेश कराये थे। फिर रुपये लेकर फरार हो गया था।
बताया गया है, वीरेंद्र ने साल 2018 में ओवेशन जोन नाम से फर्जी कंपनी खोलकर वाराणसी, गाजीपुर, फतेहपुर, आजमगढ, चंदौली, प्रयागराज सहित कई जनपदों में जमीन की खरीद-फरोख्त व फिल्म में रुपये निवेश कराने की बात कही। एक वर्ष में ब्याज सहित मूलधन लौटाने का लालच देकर गाजीपुर में खानपुर सिधौना के चंदन यादव, गुलशन गुप्त, शुभम गुप्ता, अमित यादव, राजन यादव, अजय गुप्ता, लालजी गुप्ता, बृजेश गुप्ता से 32 लाख रुपये निवेश करा लिये। वीरेंद्र के खिलाफ चौबेपुर, मंडुवाडीह, शिवपुर, कोतवाली फतेहपुर में भी धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।