वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना संकमण दर में गिरावट का क्रम अब भी जारी है, इसके साथ ही बीते दिनो के मुकाबले मरीजो के ठीक होने की दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। मृत्यु दरों मे भी पीछले दिनो के मुकाबले शनिवार को गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन आज फिर आकड़ों मे बढ़ोतरी देखी गई। जिले मे पहला मरीज मिलने के 426 दिन बाद रविवार को 24 घंटे में 10,385 लोगो की जांच रिपोर्ट मे न सिर्फ 2,37 नए पाजिटिव मिले, बल्कि छह मौतें भी हुईं। जिसके बाद मरने वालों का ग्राफ बढ़कर 727 हो गया है।
जिले में आधिकारिक तौर परअब तक 80,829 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 77,378 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वर्तमान में 2,724 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। वहीं होम आइसोलेशन के 592 एवं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 67 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया।
बता दें कि, अप्रैल के पहले सप्ताह में 800 से 1000 मरीज मिलने के करीब पौने दो महीने बाद बीते एक हफ्ते पहले शनिवार को 500 से नीचे ग्राफ आ गया था। वही जिस तरह से कोरोना मरीजो की संख्या में कमी आ रही है, उसको लेकर अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी राहत की सांस ले रहा है। इसके पहले 4 अप्रैल को 500 से कम मरीज मिले थे, तबसे संख्या बढ़ती जा रही थी।
बीते दिन शनिवार को भी लगातार बारहवें दिन कोरोना संक्रमण की दर दहाई के नीचे रही। करीब पौने दो महीने बाद एक दिन में 1,74 नए मरीज मिले जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। इसके पहले 4 अप्रैल को 237 मरीज मिले थे।
यहां अप्रैल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे। संक्रमण दर 40 फीसदी से उपर पहुंच गया था जो अब जाकर 4 फीसदी से भी कम हो गया है। वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या तो कम हो रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी कम नही हो रहा है। पिछले 5 दिन से कभी छह तो कभी सात मरीजों की मौत हुई है।हालाकि बीते दिन शुक्रवार को भी मौत की संख्या भी कम रही।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी 10811 सैंपल की रिपोर्ट में 174 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद संक्रमण दर भी कम होकर 1.6 प्रतिशत तक पहुंच गई है जो कि पिछले कई दिनों से 3 से 4 प्रतिशत तक थी।
बता दें कि, शनिवार को सेंट्रल जेल, बीएचयू ट्रामा सेंटर में दो-दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जबकि बाबतपुर एयरपोर्ट, रेलवे कोचिंग डिपो, बीएलडब्ल्यू और पॉपुलर हॉस्पिटल, ताड़ी,बीएचयू बिर्दोपुर शिवपुर सहित अन्य जगहों से कोरोना मरीज मिले थे।
ईएसआईसी में सामनेघाट निवासी 73 वर्षीय महिला और ओरियाना हास्पिटल में महमनापुरी कालोनी निवासी 89 वर्षीय पुरुष की मौत हुई थी। उधर, 672 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए, 72 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।
7974 लोगों ने लगवाया टीका॥
शनिवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर शासन प्रशासन की जागरूकता के बाद लोगों में पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह दिख रहा है। शनिवार को जिले में 81 केंद्रों पर कुल 7974 लोगों को टीका लगाया गया था।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 से 44 साल के उम्र वालों के लिए 26 केंद्र, जबकि 45 से अधिक उम्र वालों के लिए 55 केंद्र बनाए गए थे। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा 18 से 44 साल के 4207 लोगों ने कोरोना का टीका लगाया, जबकि 45 साल से ऊपर वाले भी 3767 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 7587 लोगों ने पहली डोज लगवाई, जबकि 387 लोग दूसरी डोज के लिए टीका लगवाने केंद्रों पर पहुंचे।
कोविड अस्पतालों में 1627 बेड खाली, मरीजों को राहत॥
कोविड अस्पतालों में खाली बेड की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोविड के गंभीर मरीजों और उनके परिजनों को इलाज के लिए भागदौड़ नही करनी पड़ेगी। शनिवार को खाली बेडों की संख्या 1627 पहुंच गई। जिले के 52 निजी कोविड अस्पतालों में 1421 में से 1064 जबकि आठ सरकारी अस्पतालों के 1033 बेड में से 563 खाली हैं। ऑक्सीजन वाले 1238 बेड खाली पड़े हैं जबकि 389 बेड आईसीयू में खाली हैं।