CityState

35 साल की महिला ने 16 साल के नाबालिग का किया यौन शोषण, खुलासा होने पर पति ने मांगे 1 लाख रुपये, आरोपी समेत चार गिरफ्तार।

Four arrested including women in MP’s Rajgarh for sexual assault on 16-yr-old boy.

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 35 साल की महिला ने 16 साल के नाबालिग का यौन शोषण किया। वही इस बात का खुलासा होने पर महिला के पति और उसके परिवार वालों ने पीड़ित लड़के को धमकाया और कहा कि अगर 1 लाख रुपये नहीं दोगे तो झूठे केस में फंसा देंगे।

आरोपी महिला समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज॥

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी महिला, उसके पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पति और सास-ससुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 384 (फिरौती मांगना) और धारा 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

वही इस मामले में राजगढ़ के एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि महिला ने नाबालिग का यौन शोषण किया है। आरोपी महिला और पीड़ित एक ही गांव में रहते हैं। बीते 27 मई को आरोपी महिला के पति को इस बात का पता चला। फिर उसने नाबालिग के परिवार से 1 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वो उन्हें झूठे केस में फंसा देगा।

उन्होंने आगे कहा कि जब पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने 1 लाख रुपये देने से मना कर दिया तो आरोपी महिला के पति और ससुर ने उनकी फसल उजाड़ दी और पपीते का पेड़ काट दिया। इसके बाद पीड़ित ने चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क किया। बीते सोमवार को काउंसलर मनीष डांगी ने नाबालिग से बात की।

मनीष डांगी ने बताया कि युवक को बदनामी होने का डर था। यह बात उसने किसी और के साथ शेयर नहीं की थी। जब महिला के परिवार वाले उसके परिजनों के साथ बदसलूकी करने लगे, तब उसने हिम्मत दिखाते हुए हेल्पलाइन पर फोन किया। हम अभी भी उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply