CityStateUP News

गाजीपुर- बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी की ऑडी कार कुर्क, लगातार हो रही कार्रवाई से हड़कंप।

Audi car of Mukhtar Ansari's wife worth Rs 31 lakh seized by Ghazipur police.

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ के सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर योगी सरकार की सख्त कार्रवाई बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को गाजीपुर पुलिस ने जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी की लग्जरी ऑडी कार को कुर्क कर लिया। पुलिस- प्रशासन द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुवा है।

गाजीपुर के जिलाधिकारी (डीएम) के आदेश पर सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में नगर के सैय्यदबाड़ा स्थित आफसा अंसरी के घर पहुंची पुलिस-प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत आफशां अंसारी और उनके भाइयों अनवर शहजाद व सरजील रजा की ऑडी कार को कुर्क किया गया है।

पुलिस ने बकायदा मुनादी करवा कर मुख्तार अंसारी की ऑडी कार को कुर्क करने की घोषणा की। कुर्क की गई ऑडी ए-4 कार की कीमत लगभग 31 लाख रुपये है। सफेद रंग की इस ऑडी कार का नंबर UP32FA 7007 है।

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन विकास कंस्ट्रेक्शन के नाम पर है। इस कंपनी में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की है। जबकि दोनों साले अनवर सहजाद एवं सरजील रजा की 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। कंपनी के नाम से वाहन पंजीकृत होने से यह मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति में शामिल है।

ऑडी कार को कुर्क करने के बाद खींचकर शहर कोतवाली ले आया गया। मुख्तार अंसारी गैंग पर कार्रवाई के क्रम में पहली बार कुर्की के बाद किसी संपत्ति को थाने लाया गया है। मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आफसा अंसारी व साले सरजील रजा और अनवर शाहजहां पर गाजीपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट लगाया है। इन तीनों के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हो चुका है, जिस पर हाजिर ना होने के चलते पुलिस ने मुख्तार की पत्नी और दो सालों पर इनाम भी घोषित किया था। तीनों पर एनबीडब्ल्यू कार्रवाई के बाद उनकी कंपनी और तीनों के नाम पर दर्ज करोड़ों की जमीन भी कुर्की की जा चुकी है।

इस मामले में कायम हो चुका गैंगस्टर एक्ट॥

पुलिस प्रशासन बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए पत्नी व दो सालों पर शिकंजा कसा है। पुलिस के अनुसार अपराधिक गैंग आईएस-191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व साले सरजील रजा और अनवर शहजाद संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है। शहर कोतवाली के छावनी लाइन, मौजा बवेड़ी में जमीन पर अवैध कब्जा, सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने समेत सरकारी धन के गबन व अमानत में खयानत के आपराधिक कृत्य के संबंध में भी मुकदमा पंजीकृत है।

Leave a Reply