New Strain Of CoronavirusUP Newsस्वास्थ

कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर यूपी में अलर्ट! पड़ोसी राज्यों से सटे जिलों में शुरू होगी जीनोम सिक्वेसिंग।

Stay alert, CM Yogi directs officials on Covid’s ‘Delta-Plus’ variant.

लखनऊ। दूसरे राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित हो गया है। जिन राज्यों में डेल्टा प्लस के मरीज मिलेंगे, उनसे सटी सीमाओं के जिलों में तत्काल जीनोम सिक्वेसिंग शुरू कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने नए वैरिएंट को लेकर हर स्तर पर सचेत रहने और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को लोक भवन में उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अपनायी गयी रणनीति कारगर साबित हुई है। अब नई चुनौती के रूप में नया वैरिएंट सामने आया है। डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर राज्य स्तरीय परामर्शदाता समिति के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक रणनीति तय की जाए। उन्होंने कहा कि डेल्टा प्लस की पुष्टि पड़ोसी राज्यों में होती है तो सीमा से सटे जिलों में विशेष सावधानी बरती जाए।

पड़ोसी जिलों के लोगों के सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू में सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीआईसीयू व एनआईसीयू स्थापना की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। बाईपैप मशीन, मोबाइल एक्स.रे मशीन सहित सभी जरूरी मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए निर्माता कंपनियों से सीधे संवाद किया जाए।
 
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ  के पहले चरण का प्रशिक्षण कार्य पूरा हो चुका है। इनके माध्यम से अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार सभी जरूरी उपयोगी दवाओं की व्यवस्था भी कर ली जाए। आगामी एक पखवारे में यह सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग की कार्यवाही प्रभावी ढंग से जारी रखी जाए।

दरअसल, देश में कोरोना वायरस का एक नया रूप डेल्टा प्लस वैरिएंट सामने आया है। महाराष्ट्र केरल, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में अब तक इसके कुल 40 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के उभार ने एक बार फिर भारत से लेकर दुनियाभर की सरकारों और विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है। अब वैज्ञानिक इसको बेअसर करने के हथियार खोजने में जुटे गए हैं।

देश के वैज्ञानिकों ने फैसला किया है कि वे इसको लेकर शोध करेंगे कि भारतीय वैक्सीन कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ कितनी असरदार है और क्या ये डेल्टा प्लस वैरिएंट को बेअसर कर सकती है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से घट रहा है। अब 52 जिलों में कोरोना के 50 से कम रोगी हैं। महोबा संक्रमण मुक्त हो चुका है और इसके सहित आठ जिलों में कोरोना के 10 से कम मरीज हैं। इनमें कासगंज, कौशांबी, चित्रकूट, श्रावस्ती, हाथरस, बदायूं व हमीरपुर शामिल है।

गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 229 नए रोगी मिले। अब तक कुल 17.05 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.79 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है। अब सक्रिय केस घटकर 3,552 रह गए हैं।

Leave a Reply