लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पुलिस बल के मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक (DGP) हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। प्रदेश के नए डीजीपी की नियुक्ति तक एडीजी (कानून व्यवस्था) को कार्यवाहक की जिम्मेदारी दी गई है। अवस्थी के साथ ही प्रदेश के 21 अन्य पुलिस अधिकारी भी रिटायर हो रहे हैं।
डीजीपी अवस्थी ने बुधवार को एडीजी प्रशांत कुमार को कार्यभार हैंडओवर कर दिया। रिटायरमेंट पर किसी भी तरह का विदाई समारोह का आयोजन नहीं किया गया। दरअसल डीजीपी के रिटायरमेंट पर रैपिड परेड का आयोजन किया जाता है, जिसे कोरोना के चलते एच सी अवस्थी ने मना कर दिया है।
नए डीजीपी की रेस में मुकुल गोयल सबसे आगे॥
वही नए डीजीपी की रेस में 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल सबसे आगे हैं। फिलहाल मुकुल गोयल एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही एक अन्य दावेदार आईपीएस आर.पी. सिंह का भी नाम चर्चा में चल रहा है। यूपी सरकार ने UPSC में 3 अफसरों के नाम भेजे हैं। इनमे से किसी एक नाम पर आज मोहर लग जाएगी।
बता दें कि, डीजीपी एच. सी. अवस्थी के समेत 21 और पुलिस अफसर भी रिटायर हो रहे हैं। एसटीएफ की नींव रखने वाले अरुण कुमार और राजेश पांडेय भी रिटायर हो रहे हैं। कुल मिलकर 9 आईपीएस और 12 पीपीएस अफसर की रिटायरमेंट हो रही है।