National

महंगाई लेकर आई जुलाई! LPG सिलेंडर और अमूल दूध के बढ़े दाम, बैंक सर्विस चार्ज भी बढ़ा।

July will be heavy on your pocket, prices of milk, LPG cylinders hiked from today.

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की मार छेल रहे लोगों की जेब पर जुलाई का महीना काफी भारी पड़ने वाला है। आम आदमी को अब महंगाई की मार झेलगी पड़ेगी। पेट्रोल और डीजल के दाम तो लगातार बढ़ ही रहे हैं इसके साथ ही अब रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के दाम बढ़ने से ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है।

इंडियन ऑयल Indian oil ने दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 जुलाई 2021 से बढ़ा दी है। कंपनी ने एक सिलेंडर की कीमत में ₹25.50 पैसे का इजाफा करने का एलान किया है। ऐसे में 809 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 834.50 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर के रेट भी 1 जुलाई 2021 से बढ़ गए हैं। इसकी कीमत में ₹76.50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब यह ₹1550 में मिलेगा।

दूसरी ओर अमूल दूध के दाम भी बढ़ गए है। अमूल ने अपने मिल्क प्रोडक्ट को महंगा कर दिया है। अमूल ने करीब डेढ़ साल बाद दूध के दाम बढ़ाए हैं जो आज से लागू हो जाएगा। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी भी दे दी गई है। अमूल के दूध के दाम ₹2 प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया गया है। नए दाम लागू होने के बाद अमूल गोल्ड का दाम 58 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा जबकि अमूल ताजा ₹46 प्रति लीटर, अमूल शक्ति ₹52 प्रति लीटर मिलेगा। अमूल के दाम बढ़ने के साथ ही अन्य कंपनियां भी अपने दूध का नाम बढ़ा सकती हैं।

बैंक का सर्विस चार्ज भी बढ़ा॥

वही आज से बैंक का सर्विस चार्ज भी बढ़ रहा है। देश के सबसे बड़े स्‍टेट बैंक ने कहा है कि आज यानि 1 जुलाई 2021 से बैंक के खाताधारकों के लिए नए सर्विस चार्ज लागू होंगे। चार्ज में बदलाव एटीएम विड्राल, चेक बुक, मनी ट्रांसफर और दूसरे ट्रांजैक्शन में होगा। स्‍टेट बैंक ने इन खातों को न्यूनतम बैलेंस के जंजाल से फ्री रखा है। यानि मिनिमम बैलेंस जीरो रहेगा। बता दें कि अभी खाताधारकों को एक Rupay एटीएम कम डेबिट कार्ड मिलता है।

Leave a Reply