CityUttar Pradesh

विकास कार्यों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी।

UP CM Yogi Adityanath Reviews Infrastructure Works At Varanasi, Orders Officials To Speed Up City's Development |

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 दिन बाद सोमवार की देर शाम सात बजे विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसने 10 पहले काशी को देखा है और अब वह आता है तो यहां के विकास कार्य देख अचंभित हो जाता है।

उन्होने कहा कि, बीते 7 साल में वाराणसी में रिकार्ड विकास परियोजनाएं आईं और काम हुआ। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। काशी के विकास कार्यों से देश और दुनिया में संदेश जाना चाहिए। अफसर और जनप्रतिनिधि समन्वय बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों को गति दें। जो परियोजनाएं पूरी हो गई हैं उनका स्थलीय निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता जरूर देखें।

बारिश के कारण खराब हुई सड़कों को जल्द बनवाएं॥

मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के कारण सड़क की जो सड़कें खराब हुई हैं उनकी मरम्मत तेजी से कराएं। रमना सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सही से काम क्यों नहीं कर रहा है, मंडलायुक्त इसकी जांच कराएं। जांच के आधार पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजें। नगर निगम साफ सफाई में कोई कोर कसर न छोड़े। शहर के सभी चौराहों का सुंदरीकरण करने के लिए नगर निगम और विकास प्राधिकरण मिल कर काम करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय दीनदयाल अस्पताल परिसर में बन रहे महिला विंग का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रोजेक्ट के पूरा होने का समय जानना चाहा तो निर्माण इकाई के अधिकारी इधर-उधर देखने लगे। फिर अधिकारियों ने बताया कि तय समय से देरी हुई है। ठेकेदार की ओर से लेटलतीफी की गई थी, इस वजह से देरी हुई। हालांकि मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की और फिर अस्पताल से निकल गए।

736.38 करोड़ रुपए के 75 प्रोजेक्ट के काम पूरे॥

मुख्यमंत्री को अफसरों ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में 736.38 करोड़ रुपए के 75 प्रोजेक्ट का काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही 417.68 करोड़ रुपए के 64 प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने के प्रस्ताव तैयार होकर स्वीकृत हो चुके हैं।

पूरे हो चुके प्रोजेक्ट में यह है प्रमुख॥

  • 186 करोड़ रुपए का अंतरराष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रुद्राक्ष
  • 62.89 करोड़ रुपए का राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर में 50 शैया महिला चिकित्सालय का अनावासीय भवन
  • 29.63 करोड़ रुपए का बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफथेल्मोलॉजी
  • 62.04 करोड़ रुपए का 33.91 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण
  • 50.17 करोड़ रुपए का वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी
  • 20.25 करोड़ रुपए से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट के संचालन का काम, 4 पार्कों का सौंदर्यीकरण और 84 घाटों पर सूचना पट्ट
  • 14.21 करोड़ रुपए से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास
  • 11.95 करोड़ रुपए से गंगा घाटों पर दबाव कम करने के लिए ड्रेजिंग एवं चैनेलाइजेशन का काम
  • 45.50 करोड़ रुपए से बीएचयू अस्पताल में 100 शैयायुक्त एमसीएच विंग
  • 60.63 करोड़ रुपए से निर्मित 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट
  • 17 करोड़ रुपये की लागत से बीएचयू में एपीजे अब्दुल कलाम मल्टीपरपज भवन का निर्माण

दीनदयाल अस्पताल के एमसीएच विंग का किया निरीक्षण॥

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान कहा कि 50 बेड के निर्माण से वरुणा पार के क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसका निर्माण 18.94 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है। इस दौरान निर्माण कार्य पूरा होने के बारे में जानकारी मांगी तो अधिकारी ने बताया कि तय समय से थोड़ा विलंब हुआ है। उन्होंने इसे कोविड अस्पताल से अलग रखने को कहा। एमसीएच विंग में आईसीयू, एसएनसीयू, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होगी।

बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी॥

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात 9:15 बजे गेट नंबर चार से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। सीएम योगी ने बाबा के गर्भ गृह में षोडशोपचार पूजन किया। पं. श्रीकांत मिश्रा और पं. टेक नारायण सहित कई अर्चकों ने पूजन कराया। पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने चुनार के लाल बलुआ पत्थरों से निर्मित हो रहे मंदिर परिसर की डिजाइन को देखा। उन्होंने धाम के प्रवेश द्वार पर की भव्यता को देखा और मंत्रमुग्ध नजर आए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य परिसर का निरीक्षण भी किया। धाम में चल रहे काम की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने धाम के विस्तार और वर्तमान समय में चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए कंपनी ने बाहरी दीवारों पर पत्थर लगाने का काम तो भवनों के अंदर प्लंबिंग और वायरिंग का कार्य भी एक साथ किया जा रहा है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि सावन से पहले मंदिर परिसर में लाल पत्थरों के लगाने का काम करीब-करीब पूरा कर लिया जाएगा। नक्काशी पूर्ण काम के चलते दिन और रात दोनों समय मंदिर परिसर का काम चल रहा है। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सावन में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। सावन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी ना झेलनी पड़े।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर होने वाली परियोजनाओं के लोकार्पण का निरीक्षण किया। सोमवार की देर शाम सात बजे विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने शहर के लिए प्रस्थान किया। जहां वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। रात साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट से अपने विशेष विमान से लखनऊ रवाना हो गए। इससे पहले भी वे 9 मई, 24 मई और 18 जून को वाराणसी दौरे पर आए थे।

Leave a Reply