HealthState

मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है जीका वायरस! स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, केरल में हो चुकी है शुरुवात।

Zika virus may knock in Madhya Pradesh, health department issues high alert.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अभी थमे भी नहीं थे कि एक और वायरस का खतरा मंडराने लगा है। इस वायरस को जीका वायरस कहा जा रहा है। मध्य प्रदेश में जीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि केरल में जीका वायरस की शुरुआत हो गई हैं। बताया जा रहा है कि यहां जीका के 14 मरीज मिले हैं और केरल में मरीजों के मिलने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी जीका वायरस के आगमन की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार जीका वायरस के संक्रमण में डेंगू जैसे ही लक्षण होते हैं। इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बुखार आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और जोड़ों में दर्द होता है। जीका वायरस एडीज एजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टस प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है।

Leave a Reply