CityCrime Against WomenUP News

वाराणसी- युवतियों पर छींटाकशी कर रहे दो मनचले दोस्त गिरफ्तार, लोगों ने की थी शिकायत, अदालत ने भेजा जेल।

Varanasi- Two youths sent to jail for eve-teasing girls |

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सिंधौरा थाने की पुलिस ने दो मनचले दोस्तों को गिरफ्तार किया। दोनों सिंधौरा कस्बा के पुराना चौराहा पर खड़े होकर आने-जाने वाली युवतियों और महिलाओं पर छींटाकशी कर रह रहे थे। पुलिस दोनों को सिंधौरा थाने ले गई और मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर ली। भीड़भाड़ वाले बाजार में दोनों युवकों का सरेराह दुस्साहस और पुलिस की कार्रवाई सिंधौरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

दरअसल सिंधौरा कोइलार निवासी संजय राजभर अपने दोस्त सिंधौरा मुस्लिम बस्ती निवासी हसनैन अली के साथ सिंधौरा बाजार में था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर बताया कि संजय और हसनैन राह चलती हुई महिलाओं और लड़कियों पर छींटाकशी कर रहे हैं। दोनों का समझाने पर भी वह अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर सिंधौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों युवकों पर लगे आरोप सही पाया। इस पर पुलिस दोनों को मौके से ही पकड़ कर सिंधौरा थाने ले गई।

वही इस मामलें में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों युवकों की करतूत के संबंध में सिंधौरा बजार के लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शिकायत सही मिली। पुलिस दोनों युवकों को सिंधौरा थाने ले आई। दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply