बारामुला। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में खानपोरा ब्रिज पर शुक्रवार को आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हमला करने वाले आतंकी मौके से फरार हो गए, लेकिन सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक़ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की एक पार्टी खानपोरा ब्रिज से गुजर रही थी। तभी घात लगाए आतंकी सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंक कर भागते बने। पुलिस के अधिकारी ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में घायल दोनों सीआरपीएफ के जवानों और पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया है। उनका उपचार चल रहा है। हमलावरों की तलाश में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक अभी हमलावर इसी इलाके में कहीं छिपे हैं। हमले का जवाब उन्हें दिया जाएगा। अभी इस हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इस हमले में अधिक जानकारी इंतजार है। ज्ञात रहे कि सामने स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रदेश में आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है। पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं। दूसरी तरफ ड्रोन हमले का खतरा बढ़ा हुआ है।