लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। जारी किए गए परीक्षा परिणामों के अनुसार दसवीं में 99.55% छात्र पास हुए हैं जबकि 12वीं में 97.88% छात्र पास हो सके हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनायक कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है।
विनय कुमार ने यह भी बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में से 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत 97.88 है। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.40 है।
बता दें कि पिछले दिनों ही सीबीएसई ने 12वीं के परिणाम जारी किए थे जिसमें पहली बार सर्वाधिक 99.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इस बार भी लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के मामूली अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया। पिछले साल के 88.78 प्रतिशत के मुकाबले इस बार उत्तीर्ण होने के प्रतिशत में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।
ऐसे हासिल करें यूपी बोर्ड रिजल्ट॥
रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स upmsp.edu.in पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करें जहां UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 लिखा हो। अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें। UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 डाउनलोड करें।
इन वेबसाइटों के जरिए चेक कर सकेंगे रिजल्ट॥
upmsp.edu.in और upresults.nic.in
जानें ऐसे डाउनलोड होगा रोल नंबर॥
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए पहले रोल नंबर की जानकारी जरूरी है।
रोल नंबर के लिए लिंक पहले ही एक्टिवेट कर दिया गया था।
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण सूचना एंव डाउनलोड सेक्शन’ पर जाएं।
इसके बाद ‘हाई स्कूल परीक्षा वर्ष-2021 के स्टूडेंट्स रोल नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें’ पर जाएं लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें। ऐसे रोल नंबर मिल जाएगा उसके बाद रिजल्ट जान सकते हैं।
छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से 0.03 ज्यादा॥
यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में इस साल कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल दसवीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 है। इन परीक्षार्थियों में 16,76,916 छात्र और 13,19,115 छात्राएं हैं, जिनमें से 16,68,868 छात्र और 13,13,187 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 है और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है। अगर ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो इस साल भी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.03 ज्यादा है। वहीं 82,238 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है।
लड़कियां लड़कों से 0.93 प्रतिशत आगे॥
इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इन परीक्षार्थियों में 14,74,317 लड़के हैंं और 11,35,930 लड़कियां हैं, जिनमें से 14,37,033 लड़के और 11,17,780 लड़कियां उत्तीर्ण हुई है। लडको का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 है तो वही लड़कियों का 98.40 है। पूरे में लड़कियां लड़कों से 0.93 प्रतिशत आगे है। 62,506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है।
पुरानी कक्षाओं को रिजल्ट का बनाया गया आधार॥
इस साल यूपी बोर्ड ने पुरानी कक्षाओं को रिजल्ट का आधार बनाया है। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल के परिणाम के लिए कक्षा 9 व 10वीं प्री-बोर्ड के अंकों को 50-50 प्रतिशत वेटेज दिया है। वहीं, कक्षा 9 के अंकों को 50 प्रतिशत महत्व दिया गया है। रिजल्ट में 10वीं की छमाही परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा गया है क्योंकि यूपी बोर्ड में छमाही परीक्षा की अनिवार्यता ही नहीं है। यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट के लिए हाईस्कूल के अंकों को 50 प्रतिशत, 11वीं की वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षा के अंकों को 40 फीसदी और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10 फीसदी अंक जोड़ने का निर्णय लिया है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड ने भी इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। इस साल पहली बार बोर्ड बिना परीक्षा के रिजल्ट दे रहा है। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।