नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध मार्केट चांदनी चौक इस समय आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। बता दें कि दिल्ली के एक व्यापारी ने चांदनी चौक में जयपुर के विश्वप्रसिद्ध हवा महल की तरह दिखने वाली इमारत बनाई है जिसको लेकर अब काफी विरोध जताया जा रहा है।
बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस इमारत को गिराने की चेतावनी दी है। इस इमारत का निर्माण राजस्थान के व्यापारी और वास्तुकार अंकित कील ने किया था लेकिन लोगों और व्यापारियों के विरोध के बाद अब दुकानदार के मालिक को नोटिस भेजा गया है और इमारत की सजावट को हटाने, साथ ही इसे पुराने आकार में वापस लाने को कहा गया। ऐसा नहीं करने पर नॉर्थ एमएसडी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, वह कार्रवाई करेगा और पूरी बिल्डिंग को गिरा दिया जाएगा।
वही नोटिस के बाद से मालिक ने इमारत की सजावट को हटाना शुरू कर दिया है। मालिक ने इस इमारत की मरम्मत के लिए साल 2019 में अनुमति मांगी थी, जोकि उसे मिली भी लेकिन मालिक ने इमारत के ढांचे में पूरा बदलाव कर दिया और दावा किया कि अंदर कोई बदलाव नहीं किया गया बल्कि केवल मरम्मत कार्य किया गया था।
मालिक ने बताया कि, इमारत की मरम्मत के लिए फाइबर और प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग किया गया था और लाल रंग को चुना गया था ताकि यह पुनर्विकास योजना से मेल खा सके। मालिक के मुताबिक, इमारत का डिजाइन मेहरानगढ़ किले के ‘झरोखा’ से प्रेरित है। इस इमारत को बनवाने में लगभग 20 लाख रुपये का खर्च आया था।
गौरतलब है कि चांदनी चौक का पूरा इलाका शाहजहांनाबाद विकास मंडल के तहत स्पेशल जोन में आता है। ऐसे में भवनों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की इजाजत नहीं दी गई है। इमारतों को उनके मूल ढांचे में रखकर ही मरम्मत की जा सकती है। ऐसा इसलिए है ताकि पुरानी दिल्ली क्षेत्र की विरासत को संरक्षित किया जा सके। इसे लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्विटर पर इसकी तस्वीर भी साझा की है।