CityUP News

आजमगढ़- रसोई में आग लगने से झुलसी तीन बच्चियां, दर्दनाक हादसे में दो मासूम की मौत, एक की हालत गंभीर।

Azamgarh- Three girls burnt as kitchen catches fire due to gas leak, two die.

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में नगर पंचायत माहुल के इमामगढ़ मोहल्ले में रविवार की शाम एक व्यक्ति के घर में रसोई गैस सिलिंडर के पाइप में रिसाव के चलते आग लग गई। इस हादसे में दो मासूम बच्चियों की झुलस कर मौत हो गई। वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक़, माहुल इमामगढ़ निवासी दिनेश यादव कस्बा मे ही एक मिठाई की दुकान पर काम करता है। रविवार की शाम उसकी पत्नी माधुरी रसोई में खाना बना रही थी। रसोई में ही उसकी तीनों बच्चियां दीपांजलि(11), सियांशी(6) और श्रेजल(4) भी मौजूद थी। माधुरी किसी काम से रसोई से बाहर चली गई, लेकिन बच्चियां वहीं पर थीं।

इसी दौरान गैस सिलिंडर के पाइप और रेगुलेटर से हुए रिसाव के चलते आग लग गई। तीनों बच्चियां आग की चपेट में आकर झुलस गईं। चीख-पुकार सुनकर मां माधुरी के साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।

लोगों ने किसी तरह बालू आदि डाल कर आग पर काबू पाया और तीनों बच्चियों को रसोई से निकाल कर इलाज के किए कस्बा स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दीपांजलि व सियांशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, श्रेजल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Leave a Reply