CityUP News

लखनऊ- थप्पड़ के बाद अब चप्पल कांड! किराया मांगने पर टेंपो चालक को महिला ने पीटा, वीडियो वायरल।

Now woman beat tempo driver with slippers in Lucknow.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थप्पड़ कांड के बाद शनिवार को चप्पल कांड का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विकासनगर के टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दो युवक एक टेंपो चालक से झगड़ा करते दिख रहे हैं। फिर एक महिला ने चालक को पहले थप्पड़ मारे, इसके बाद चप्पल से पिटाई की। चालक लोगों से मदद मांगता दिख रहा है, जिसे ट्रैफिक सिपाही व होेमगार्ड ने बचाया। हालांकि पीड़ित चालक ने मामले में शिकायत दर्ज नही कराई है।

दरअसल टेढ़ी पुलिया चौराहे का एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। ये वीडियो दोपहर का है। इसमें दो युवक एक टेंपो चालक से झगड़ा करते हुए उसे पीटने पर अमादा दिख रहे हैं। जबकि चालक वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही व होमगार्ड से मदद मांगता दिख रहा है। इसी बीच एक महिला ने चालक को पहले थप्पड़ मारे, फिर चप्पल से पिटाई शुरू कर दी। वहा मौजूद ट्रैफिक सिपाही व होमगार्ड ने किसी तरह चालक को बचाया। इस दौरान वहां भीड़ भी दिखी। कुछ लोग चालक की पिटाई का विरोध भी करते दिखे।

खबरों के मुताबिक़ वीडियो में दिख रहे यातायात सिपाही शिवप्रकाश ने बताया है कि टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दो युवक व उनके साथ एक महिला टेंपो से उतरने के बाद किराया कम दे रहे थे। चालक ने पूरा किराया मांगा तो वो लोग झगड़ा करने लगे। शिवप्रकाश ने बताया कि उन्होंने साथी होमगार्ड की मदद से चालक को बचाया।

वहां तैनात टीएसआई विपिन राणा ने बताया कि चालक से बातचीत कर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा था मगर वह चला गया। वहीं भीड़ जुटने पर दोनों युवक व महिला भाग गए थे। घटना के प्रत्यक्षदर्शी अभिनव श्रीवास्तव निवासी जानकीपुरम ने भी चालक की बेवजह पिटाई की बात कही। बताया कि सवारियां कम किराया दे रही थीं, इसी को लेकर विवाद हुआ।

उधर इस मामलें पर विकासनगर इंस्पेक्टर आनंद तिवारी का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। मगर टैक्सी चालक ने कोई शिकायत ही नहीं की। शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर वीडियो से आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply