farmers protest against agricultural billsUttar Pradesh

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में सीएम योगी के लिए आपत्तिजनक बयान, पीएम मोदी के खिलाफ भी की गई नारेबाजी।

Objectionable assertion for CM Yogi in Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat, slogans in opposition to PM Modi too.

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं। किसान महापंचायत के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। यही नहीं, इस दौरान किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से बीजेपी को उखाड़ फेंकना है।

इतना ही नहीं, मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। आयोजन के बीच मंच पर राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव भी पहुंचे॥

पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी॥

किसान महापंचायत के मंच पर मौजूद अभिमन्यु कुमार ने कहा, ‘मुजफ्फरनगर में 2011 में बीजेपी की साजिश सफल हो गई थी। हमारे किसानों को धर्म और जाति के नाम पर बांट लिया था। बीजेपी और आरएसएस के अच्छे दिन और इस देश के किसानों के बुरे दिन शुरू हो गए थे।’ इस बयान के बाद अभिमन्यु कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाए।

Leave a Reply