CityStateजुर्म

प्रयागराज- महाराष्ट्र में एटीएम काटकर 28 लाख उड़ाने वाला सरगना साथी समेत यूपी में गिरफ्तार।

Two including Gang kingpin arrested in UP's Prayagraj for ATM thefts.

प्रयागराज। महाराष्ट्र के थाणे जिले में गैस कटर से एटीएम काटकर 28 लाख रुपये उड़ाने वाले गैंग के सरगना को यूपी पुलिस पुलिस ने साथी समेत गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र पुलिस की निशानदेही पर प्रयागराज एसटीएफ ने सरगरना और उसके साथी को रविवार रात खुल्दाबाद इलाके में जोगीवीर चौराहे के पास से घेरेबंदी कर दबोच लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से 3 लाख 20 हजार रुपये, डेढ़ किलो चांदी के जेवर, मोबाइल और पिट्ठू बैग बरामद किया गया है।

वही इस संबंध में एसटीएफ सीओ नवेंदु राय ने बताया कि महाराष्ट्र में थाणे जिले के उल्लास नगर इलाके में 5 सितंबर की रात एक निजी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 28 लाख रुपये उड़ा दिए गए थे। सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश एटीएम को गैस कटर से काटते हुए दिखे। उनके कंधे पर एक पिट्ठू बैग भी था, जिसमें एटीएम काटने के बाद नकदी रखी थी।

महाराष्ट्र पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से तीन शातिरों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि गिरोह का सरगना उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ग्राम कटैया, थाना सराय अकिल का सुरेश उर्फ राजू है।

उसके साथ एक अन्य साथी साजन निषाद निवासी दियाउपरहार, सरायअकिल कौशांबी भी था। इस सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस ने दोनों बदमाशों सुरेश और साजन की घेरेबंदी में जुटी। जांच के दौरान उनकी लोकेशन प्रयागराज में मिली। इस पर यहां की एसटीएफ से महाराष्ट्र पुलिस ने संपर्क किया। इस पर एसटीएफ इंस्पेक्टर अतुल सिंह, केशव चंद्र राय, एसआई रणेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बदमाशों की घेरेबंदी में लग गई। रविवार रात सटीक सूचना पर एसटीएफ दोनों बदमाशों को दबोच लिया।

एसटीएफ इंस्पेक्टर अतुल सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना सुरेश उर्फ राजू और साजन निषाद शातिर बदमाश हैं। दोनों के खिलाफ चोरी के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। इन दोनों ने दिल्ली के द्वारिका, यूपी के लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, प्रयागराज में ऐसी वारदात कर चुके हैं।

एसटीएफ के मुताबिक सुरेश और साजन सीतापुर जनपद में कई वारदात कर चुके हैं। सीतापुर में 2019 में लहरपुर इलाके में एटीएम काटते समय रंगेहाथ दबोचे गए थे। इस मामले में दोनों जेल चले गए थे। जमानत पर बाहर आने के बाद केस की पैरवी के लिए उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी। इस पर दोनों वारदात के लिए महाराष्ट्र के थाणे जाने का फैसला किया। उनका मानना था कि यहां वारदात के बाद वे यहां भाग आएंगे तो पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी। वारदात के बाद दोनों बदमाश बंटवारे में बरामद रकम घरवालों को देने आए थे। तभी पुलिस ने धर दबोचा।

Leave a Reply