CityVaranasi news

वाराणसी- कर्ज से परेशान हुक्काबार संचालक ने खुद को गोली मारकर दी जान, सूदखोरों से था परेशान।

Varanasi- Debt-ridden hookah bar operator shot himself dead.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही में मंगलवार सुबह एक हुक्काबार संचालक ने खुद को गोली मार कर जान दे दी। पिता का कहना है कि वह ब्याज पर लिए रुपये के कर्ज से परेशान था। सूदखोरों से तंग आकर उसने आत्महत्या की है। सूचना पर एसपी कैंट रत्नेश्वर सिंह गांव पहुंचे। परिवार वालों से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर रखवाया है।

जानकारी के मुताबिक़ मीरापुर बसही निवासी अजय कुमार गुप्ता ने सुबह करीब 10 बजे खुद को गोली मार ली। घटना के समय हुक्काबार में अजय के भाई समेत चार लोग बैठे थे। गोली की आवाज सुनकर सब दंग रह गए। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ अजय कराह रहा था। आनन फानन परिवार के लोग घायल अजय को सिंह मेडिकल लेकर पहुंचे।

गंभीर हालत को देखते हुए यहां से चिकित्सक ने घायल को ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने जांच के बाद अजय को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही घर पर कोहराम मच गया। उधर, ट्रामा सेंटर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर रखवा दिया है।

मृतक अजय कुमार गुप्ता के पिता भरतलाल गुप्ता का कहना है कि अजय ने ब्याज पर लाखों रुपये कर्ज लिया था। कर्ज अदा करने के लिए सूदखोर दिनरात उसे तंग करते थे। सूदखोरों की वजह से ही बेटे ने यह कदम उठाया है। घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स,फोरेंसिक टीम, एलआईयू ने मौके पर पहुंचकर वारदात की गहनता से जांच पड़ताल की।

Leave a Reply