चंडीगढ़। पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कृषि आंदोलन समेत कई मुद्दों पर लंबी बात हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद चन्नी ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत की।
इस दौरान चन्नी ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ सौजन्य भेंट थी, अच्छे माहौल में बातचीत हुई। मैंने उनसे तीन बिल का झगड़ा खत्म करने के लिए कहा है, उन्होंने कहा कि वो भी इसका हल ढूंढना चाहते हैं।
चन्नी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी के सामने 3 मुद्दे रखे हैं। उन्होंने कहा कि धान खरीदी 1 अक्टूबर से शुरू होती है लेकिन सरकार ने इस बार 10 अक्टूबर से कर दिया है। ऐसे में मैंने उनसे अनुरोध किया है कि इसे अभी शुरू कराया जाए, जिस पर उन्होंने कहा कि मैं बात करके इसका समाधान निकालूंगा।
जल्द समाप्त हो किसानों का झगड़ा॥
चन्नी ने बताया कि मैंने तीन बिल का झगड़ा समाप्त करने की बात कही है। जिसको उन्होंने बड़ी ध्यान से सुना है और मैंने किसानों से बातचीत शुरू करने की बात कही है। जिस पर उन्होंने कहा कि वो भी इसका हल ढूंढना चाहते हैं।
चन्नी ने कहा कि मैंने कोविड की वजह से बंद हुए भारत-पाकिस्तान कॉरिडोर को तुरंत खोलने के लिए कहा है ताकि श्रद्धालु वहां जाकर अपनी श्रद्धा सुमन भेंट कर सकें।