वाराणसी। भारत की धार्मिक राजधानी काशी 562 दिन बाद आज कोरोना से मुक्त हो गई। यहा पिछले 12 दिन से कोई कोरोना का नया मरीज नहीं मिला। हालांकि नियम के मुताबिक, अगर 14 दिन तक कोई भी नया केस नहीं मिला, तभी वाराणसी को संक्रमण मुक्त माना जाएगा। वहीं आज हुए 3538 कोरोना टेस्टिंग में से कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला। अब एक भी केस वाराणसी में नही बचा है। पहले से होम आईसोलेशन में रहने वाले एक मरीज को रविवार को स्वस्थ घोषित किया गया। जिले में कोरोना का पहला मरीज 19 मार्च 2020 को चितौरा में मिला था। वाराणसी में 19 जून यानी करीब डेढ़ महीने पहले कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी, उसके बाद से अभी तक किसी भी मरीज की जान नहीं गई है।

बता दें कि शुरुआती दिनों में तो मरीजों की संख्या कम रही, लेकिन धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गई। 2020 में 21 मार्च से 30 मई तक केवल 182 मरीज मिले, जबकि जून में 314 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथ ही मरीजों के मरने का आंकड़ा भी बढ़ता गया। अगर पूरे डेढ़ साल की बात करें तो जिले में एक दिन में 2700 से 2800 नए मरीज मिले थे, जबकि छह से आठ मरीजों की मौत भी एक दिन में हुई।
जिसके बाद धीरे-धीरे संक्रमण का असर कम होता गया। इधर, 12 दिन से तो एक भी मरीज नहीं मिल रहे थे, होम आइसोलेशन में एक मरीज था। रविवार को उस मरीज के स्वस्थ होते ही काशी कोरोना मुक्त हो गई। अब तक जिले में 82,396 मरीजों में से 81623 के डिस्चार्ज, 773 की मौत के बाद अब कोई भी संक्रमित मरीज नहीं है। रविवार को जिले में 2962 सैंपल जांच के लिए गए। अब भी 1648 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
वर्तमान में यूपी में 153 एक्टिव केसेज हैं। एक वक्त था कि कोरोना ने शहर में चारों ओर मौतों का अंबार लगा दिया था। आज डॉक्टर, अधिकारी और जनता हर कोई उन दिनों को याद कर भावुक हो उठे हैं।
वही CMO डॉ. वीबी सिंह ने कहा कि वाराणसी के कोेरोना फ्री जिला हाेने के बाद भी हमे सावधानी बरतनी पड़ेगी। हमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हर हाल में पालन करना है। कोरोना के मामले नहीं है तो लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने बताया कि वाराणसी में अभी तक 1868603 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें से 82396 लोग पॉजिटिव आए।
वाराणसी में अब तक अस्पताल में 6303 मरीज भर्ती हुए थे, वहीं हो आइसोलेशन में 75320 लोग ठीक हो गए। वाराणसी में पहला कोविड मरीज 19 मार्च, 2020 को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती हुआ था। वहीं 3 अप्रैल, 2020 को उसकी छुट्टी हो गई थी।
आज वाराणसी में 193 केंद्रों पर लोगों को वैक्सीनेट किया गया। शहर में 80 और गांव में 113 जगह पर वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। गांवाें में ऑन द स्पॉट और शहर में ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीनेट कराया जा रहा है। डॉ. सिंह ने कहा कि कोरोना से मुक्त होने के बाद हम अब तेजी से वैक्सीनेशन की ओर बढ़े। अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे और शांतिपूर्वक वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि जिले की 52 पीएचसी पर सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला भी आयोजित कराया जा रहा है। जहां पर गांव-गांव के लोगों की कोरोना से लेकर बुखार, हेपेटाइटिस, चर्म रोग, मलेरिया, टाइफायड आदि की जांच की जा रही है।