वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 7 अक्टूबर गुरुवार को सिगरा स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड टीका एक्सप्रेस और मेगा वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकारण कार्यक्रम को लॉंच करेंगे। दरअसल कोरोना मुक्त होने के बाद वाराणसी में वैक्सीनेशन को लेकर स्ट्रेटजी में आमूलचूल बदलाव किया गया है। अब वैक्सीनेशन के लिए माइक्रोप्लान तैयार किए गए हैं। एडमिनिस्ट्रेशन ने हेल्थ डिपार्टमेंट को साथ मिलकर केयर इंडिया के टीका एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है।
जिसके तहत सामाजिक संस्था केयर इंडिया की वैन घर-घर जाकर 18 प्लस वालों को वैक्सीनेट करेगी। इसके साथ ही शहर के 2 जगह पर मेगा कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। वहीं जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकाें में 20 वैन चलाईं जाएंगी। सिगरा स्टेडियम और LT कॉलेज, अर्दली बाजार में ही मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर देर रात तक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य इन दोनों सेंटरों को मिलाकर 4000 लोगों को वैक्सीनेट करने का है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बताया कि इन दोनों जगह पर सुबह 7 बजे से देर रात तक वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। वहीं टीका एक्सप्रेस के वाहनों से दूर-दराज और शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में लोगों वैक्सीन लगाया जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि केयर इंडिया के इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए सभी लॉजिस्टिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। केयर इंडिया के स्टाफ और डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वहीं, अन्य कोविड टीकाकरण केंद्रों की तरह से नागरिक स्लॉट बुक कराकर या ऑन द स्पॉट भी किए जा सकते हैं।
वही केयर इंडिया के स्ट्रेटिजिक प्रोग्राम मैनेजर (एसपीएम) डॉ. संजय सुमन ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन में उनकी संस्था के 13 राज्यों में कार्य करने का अनुभव काफी बेहतर रहा। वहीं पूर्वाेत्तर वाले इलाके में हर जनजाति और आदिवासी को टीका लगाया जा रहा है। BHU के ही छात्र इन दुर्गम इलाकों में पहुंचकर इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम को चला रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में लखनऊ, गोरखपुर, बाराबंकी में वैक्सीनेशन के कार्य कराए गए हैं। मेगा टीकाकरण केंद्र पर रोज 2000 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। सिगरा स्टेडियम में बने मेगा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। वहीं, वैक्सीनेटर, वैरिफायर व सेंटर मैनेजर को प्रशिक्षित किया जाएगा।