National

PM Modi greets nation on the first day of Navratri: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, कहा– जगत जननी मां सबको शक्ति और समृद्धि दे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को नवरात्रि आरंभ होने पर इस पर्व के पहले दिन देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। आने वाले दिन जगत जननी मां की पूजा के लिए स्वयं को समर्पित करने के हैं। नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।

यह नवरात्रि का पहला दिन है और हम मां शैलपुत्री से प्रार्थना करते हैं। यहाँ एक स्तुति है जो उन्हें समर्पित है।

Leave a Reply