वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्राॅमा सेंटर और कबीरचौरा के जिला महिला अस्पताल में 3 ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया। पीएम केयर्स फंड से लगे इन ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री उत्तराखंड के ऋषिकेश के एम्स से वर्चुअली बटन दबाकर किया। ट्रॉमा सेंटर परिसर स्थित PSA प्लांट के समीप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों और कर्मचारियों को संबोधित भी किया। इस दौरान सर सुंदरलाल अस्पताल व ट्राॅमा सेंटर में नव निर्मित PSA प्लांट में 1000 LPM की क्षमता के 2 ऑक्सीजन प्लांट NHAI और DRDO ने संयुक्त रूप से तैयार किया है।

बता दें कि इससे पहले 17 सितंबर को ही वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बीएचयू अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की बटन दबाकर उसे क्रियाशील कर दिया था।

ट्रामा सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन आज हो रहा है। प्रो. सिंह ने बताया कि BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में लगे एक और ऑक्सीजन प्लांट का आज ही उद्घाटन होगा। एक और प्लांट तैयार हो रहा है। जल्द ही उसकी भी शुरूआत होगी। कोविड की तीसरी लहर में आक्सीजन की किल्लत न आए इसके लिए यह कदम उठाया गया है।

वहीं, BHU में 1000 LPM (लीटर प्रति मिनट) का ही 1 ऑक्सीजन प्लांट और बन रहा है। प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि बीएचयू के दोनों अस्पताल के 2 प्लांट में ऑक्सीजन बन रहे हैं, जबकि तीसरे प्लांट पर काम अभी चल रहा है।
ट्रॉमा सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए बड़ी स्क्रीन लगवाई गई थी, जिससे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को जनता लाइव देखा। इस दौरान कार्यक्रम कार्यक्रम में बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग से ऑक्सीजन प्लांट के नोडल अधिकारी डॉ. अतुल सिंह, महिला अस्पताल में एसआईसी डॉ. लिली श्रीवास्तव, मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ. प्रसन्न कुमार, कैंट विधायक प्रतिनिधि अशोक पटेल आदि लोग मौजूद रहे।