CityVaranasi news

वाराणसी- सपा की टीम स्पेशल-22 का गठन, युवाओं का बनवा रहे हैं वोटर ID कार्ड, पार्टी के लिए मांग रहे हैं सहयोग।

Formation of Samajwadi Party Team Special-22 in Varanasi.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा वक्त नही है, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। इस बीच प्रधानमंत्री के संसदीय छेत्र और बीजेपी के गढ़ वाराणसी में समाजवादी युवजन सभा (सयुस) ने हर बूथ पर यूथ का ऐलान-जन मन विजय अभियान 2022 के लिए टीम स्पेशल-22 का गठन किया है।

इस टीम का नेतृत्व युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू तथा समीक्षा प्रदेश सचिव वरुण सिंह करेंगे। टीम में बाबूलाल यादव, रवि प्रकाश यदुवंशी, संजय यादव, आलोक गुप्ता, अरविंद यादव, आकाश पाण्डेय, कवि प्रधान, अभिराम यादव, सूबेदार यादव, वीरेंद्र यादव, रवि कुमार बिन्द, राहुल, निकितेश सिंह, शमशेर यादव, पवन मौर्या, रामदास वनवासी, अशफाक, नखड़ू यादव, लोचन जायसवाल, श्याम नारायण, मुन्ना प्रजापति, कृष्ण कुमार पटेल, सौरभ सोनकर स्वप्निल, ब्यूटी सोनकर, बाबू सोनकर, नीरज सेठ शामिल हैं।

2021 में 18 साल पूरे करने वालों से संपर्क॥

समाजवादी पार्टी की स्पेशल-22 की टीम रोजाना जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का रुख करती है। टीम में शामिल युवा घर-घर जाकर उन युवाओं के बारे में पता लगाते हैं जो 2021 में 18 वर्ष की आयु पूरी किए हैं। इसके बाद उन युवाओं का वोटर आईडी कार्ड बनवाने के साथ ही समाजवादी पार्टी की विचारधारा और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में हुए विकास कार्यों को उनके समक्ष रखते हैं।

स्पेशल-22 की टीम यह भी समझाती है कि 2022 में बाइसिकल यानी साइकिल की सरकार क्यों जरूरी है। इस स्पेशल-22 टीम के लिए एक वार रूम भी बनाया गया है, जहां से इन्हें रोजाना निर्देश भी दिया जाता है।

समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनकर ने बताया कि हमारी स्पेशल-22 टीम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में अपना कैंप लगाती है और घर-घर जाकर भी संपर्क करती है। हम युवाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछ कर उन्हें लिखते हैं। युवाओं की समस्याओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास भेज कर उसे अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कराएंगे।

हमारा फोकस 18 से 21 साल के युवाओं पर है। अब तक हमने जितने भी युवाओं से संपर्क किया है वह महंगी शिक्षा, महंगाई और बेरोजगारी को एक बड़ा मुद्दा बता रहे हैं। समाजवादी पार्टी की यह स्पेशल-22 टीम युवाओं को अपने साथ कितना जोड़ पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन, यह जरूर है कि स्पेशल-22 की यह टीम इन दिनों जिले में चर्चाओं के केंद्र में हैं।

Leave a Reply