CityVaranasi news

वाराणसी- बीएचयू की महिलाकर्मी को जान से मारने की धमकी, पीड़िता का आरोप- पुलिसकर्मियों ने मामला अपने इलाके का न बताकर भेजा वापस ।

Varanasi- Threat to kill woman medical staff of BHU.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे स्थित काशी हिन्दू विश्विद्यालय के (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल की महिलाकर्मी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अस्पताल परिसर में आकर आरोपी युवक ने तमंचे के बल पर धमकी दी। पीड़िता थाने में तहरीर दने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने मामला अपने इलाके का न बताकर उसे वापस भेज दिया।

बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल के सीटी स्कैन विभाग में कार्यरत महिलाकर्मी सुंदरबगिया निवासी रुबि सिंह को रविवार को ड्यूटी के दौरान लंका थाना क्षेत्र के सरायनंद खोजवा के रहने वाले शुभम यादव ने अपने एक साथी के साथ पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान महिलाकर्मी के सहकर्मी ने विरोध किया तो उसके उसने बंदूक तान दी। धमकी देते हुए कहा कि सभी को गोली से मारकर खत्म कर दूंगा।

आरोप है कि सिरफिरा आए दिन रास्ते में रोककर छेड़खानी और परेशान करता रहता है। महिलाकर्मी चितईपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। महिला आरोपी के खिलाफ लंका थाने में तहरीर देने पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि लंका थाना पर जब गई तो पुलिसकर्मियों ने चित्तईपुर भेज दिया, जब चित्तईपुर थाने पहुंची तो घटनास्थल वहां का बताकर लंका थाने जाने को कह दिया गया।

Leave a Reply