CityNationalState

किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर! देशभर में 293 ट्रेनें हुईं प्रभावित, 118 को मंजिल से पहले रोका गया, 43 हुईं निरस्त।

Farmers Protest- 293 trains hit, 118 halted before reaching destination, 43 cancelled due to Rail Roko stir.

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने सोमवार को रेल रोको अभियान का आह्वान किया। पंजाब और हरियाणा के किसानों ने किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में छह घंटे ‘रेल रोको’ अभियान चलाया। किसानों के इस प्रदर्शन के कारण देशभर में किसान आंदोलन से करीब 293 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इधर,संयुक्त किसान मोर्चा ने रेल रोको आंदोलन को सफल बताया है।

रेलवे की जानकारी में कहा गया है कि 184 लोकेशन पर किसानों ने रेलवे ट्रैक के पास आंदोलन किया। जिससे 118 ट्रेनों को मंजिल से पहले रोका गया, जबकि 43 ट्रेनें कैंसिल की गईं। वहीं एक ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया। 50 ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया गया। सात जोन में किसानों का प्रदर्शन असर देखा गया। इसमें उत्तरी रेलवे की 157 लोकेशंस, उत्तर पश्चिमी (जयपुर) की 16, उत्तर पूर्वी (गोरखपुर) की तीन, एनफआर जोन की दो लोकेशन, ईस्टर्न जोन की एक लोकेशन, वेस्टर्न सेंट्रल जोन की दो लोकेशन शामिल रहीं। एनसीआर की तीन लोकेशन पर किसानों के प्रदर्शन का असर देखने को मिला।

किसानों के इस छह घंटे रेल रोको आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब, हरियाणा और यूपी में देखने को मिला। किसान संगठनों ने यूपी में मोदी नगर, मुजफ्फरनगर में ट्रेनें रोकीं। हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने हंगामा और नारेबाजी की। हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने ट्रेनों को रोका। पंजाब के कई जिलों में रेल रोको आंदोलन का असर देखने को मिला।

किसानों के रेल रोको आंदोलन पर उत्तर रेलवे का कहना है कि आठ ट्रेनों पर असर पड़ा है। दिल्ली-रोहतक और दिल्ली-अंबाला रूट को फिलहाल ट्रेनों के लिए बंद किया गया है। इस कारण कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। कई ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ी हैं। दिल्ली डिविजन से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर तक 42 ट्रेनों पर असर पड़ा है। ट्रेनों को कम दूरी पर खत्म करने (शॉर्ट टर्मिनेशन), शॉर्ट ओरिजिनेट या रीशिड्यूल किया जाएगा। सबसे ज्यादा असर अंबाला-सोनीपत, पानीपत और जींद और भटिंडा रूट पर पड़ा है। रेलवे प्रॉपर्टी को किसी तरह के नुकसान की अब तक खबर नहीं है।

उधर नॉर्दर्न रेलवे से मिली की जानकारी के मुताबिक, बरेली से रोहतक जाने वाली (02715) गाड़ी रद्द कर दी गई है। नांदेड़-श्रीगंगानगर तिलकब्रिज (02439) पर रोक कर रखी गयी है। फिरोजपुर-फाजिल्का सेक्शन का फिरोजपुर सिटी यार्ड भी प्रभावित हुआ है। फिरोजपुर-लुधियाना सेक्शन के अजितवाल, फिरोजपुर-फाजिल्का सेक्शन के गुरु हर्षाई और फिरोजपुर-लुधियाना सेक्शन के चौकीमन पर किसानों के प्रदर्शन से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसे लेकर अब तक सात ट्रेनों को मंजिल से पहले ही रोक दिया गया है।

Leave a Reply