मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में करी रोड स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। घटना मुंबई के करी रोड इलाके के माधव पलव मार्ग की है।
जानकारी के मुताबिक करी रोड इलाके की अविघ्ना पार्क बिल्डिंग 60 मंजिल की है। बिल्डिंग की 19वीं मंजिल पर शुक्रवार की दोपहर अचानक आग गई। तेजी से फैलती आग की लपटें और धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के मुताबिक अविघ्ना बिल्डिंग में आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजे के करीब मिली थी। 19वीं मंजिल पर लगी आग देखते ही देखते 25वीं मंजिल पर पहुंच गई। बिल्डिंग निर्माणाधीन है, इसलिए किसी तरह के जान की नुकसान की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ मजदूर फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस बीच, हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स बालकनी से छलांग लगाते दिख रहा है। वह नीचे की एक मंजिल पर छज्जे को पकड़ता है, लेकिन फिर नीचे गिर जाता है। इस शख्स का नाम अरुण तिवारी (30) है। अरुण एक फ्लेट में काम कर रहा था। पहले कहा गया कि वह घायल है, लेकिन अब उसकी मौत की खबर आ गई है।
वही दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। इमारत बहुत ऊंची होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट नामक की यह बिल्डिंग करी रोड पर स्थित है। राहत की बात यह रही कि अभी यहां कोई रहने नहीं आया है। अधिकांश प्लैट में काम चल रहा है।